[ad_1]
Viral Tau Dharambir Haryana: अभी हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक अधेड़ उम्र का शख्स काफी चर्चे में है. रातों-रात धर्मबीर हरियाणा इंस्टा पर इन्फ्लुएंसर और कॉमेडीयन से मशहूर हो गए. उनके मजेदार वीडियो रीलों (Reels) को लोगों ने काफी पसंद किया. उनके वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में लोगों के अंदर उत्सुकता आने लगी कि क्या सच में वायरल ताऊ बूढ़े हैं? या इस चेहरे के पीछे कोई और है? क्यूंकि इनके वीडियो में जिस प्रकार के कंटेंट दिखाए जाते हैं वह किसी बड़े उम्र के शख्स की खुराफ़ात नहीं बल्कि किसी जवान उम्र वाले शख्स ने ये वीडियो बनाया है. लेकिन वीडियो में दिख रहा शख्स जो हरियाणा ताऊ से वायरल हो रहा है उसका सच्चाई क्या है? जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
कौन है धर्मबीर?
दरअसल धर्मबीर हरियाणा जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है इस चरित्र को हास्य अभिनेता पंकज राठी द्वारा निभाया गया है. पंकज राठी रोहतक हरियाणा के गढ़ी गाँव के रहने वाले हैं. पंकज राठी के पिता हंसराज राठी हैं, जो कि गरीबों को मदद के लिए जाने जाते हैं. अपने पिता की सपना पूरा करने के लिए पंकज राठी ने ‘ट्रीट हेल्प देम’ नाम का यूट्यूब चैनल बनाया है. ये एक ऐसा चैनल है जो गरीब-बेसहारा लोगों की मदद के लिए धन जुटाता है. पंकज ने अपने इंस्टाग्राम चैनल को धर्मबीर हरियाणा के नाम से स्टार्ट किया है. जिसका बायो है- अगर आप डार्क कॉमेडी से परेशां हैं तो मुझे फॉलो न करें.
.
Tags: Instagram, Instagram video, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 18:32 IST
[ad_2]
Source link