Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNationalवाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन हटाए गए, मोदी के दौरे...

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन हटाए गए, मोदी के दौरे के अगले ही दिन एक्शन, मोहित अग्रवाल को कमान


ऐप पर पढ़ें

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को हटा दिया गया है। उनकी जगह मोहित अग्रवाल को वाराणसी की कमान सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के अगले ही दिन कमिश्नर को हटाने पर कई तरह की चर्चाएं हैं। वाराणसी के जनप्रतिनिधियों की नाराजगी को भी कारण बताया जा रहा है। मुथा को पुलिस भर्ती और प्रोन्नत बोर्ड में अपर पुलिस माहनिदेशक के पद पर भेजा गया है। एटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक तैनात मोहित अग्रवाल अब वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। मोहित की जगह एटीएस में नीलाब्जा चौधरी को भेजा जा रहा है। नीलाब्जा फिलहाल पीएसी मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। 

शनिवार और रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनी दौरे पर थे। पीएम मोदी का अचानक ही एक दिन पहले विश्वनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम बना था। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शनिवार को उस समय सुरक्षा बलों ने रिहर्सल की थी जब विश्वनाथ मंदिर के पास शिव बारात निकल रही थी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। रिहर्सल फ्लीट के भारी भीड़ के बीच घुसने से कई लोग अफरातफरी में गिरे भी थे। इस दौरान हुई व्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने पुलिस पर गहरी नाराजगी भी जताई थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और अखबारों में इसे लेकर खबरें भी प्रकाशित हुई थीं। 

मुथा को वाराणसी में दूसरे पुलिस कमिश्‍नर के तौर पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद चार्ज मिला था। 1995 बैच के आइपीएस वाराणसी में एसपी सिटी भी रहे थे। वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर बने आईपीएस मोहित अग्रवाल वाराणसी के तीसरे पुलिस कमिश्नर होंगे। मुथा से पहले ए सतीश गणेश यहां के सबसे पहले कमिश्नर बने थे। बरेली के रहने वाले मोहित अग्रवाल 1997 बैच के IPS अफसर हैं। 2004 में उन्नाव और 2007 में कानपुर देहात में एसपी रहे। एटीएस में तैनाती से पहले मोहित अग्रवाल कानपुर रेंज में आईजी रहे हैं। कानपुर के विकास दुबे कांड के समय अभियुक्तों के साथ पुलिस की पहली मुठभेड़ में खुद भी शामिल रहे थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments