Vastu Tips For Better Relationships : हर रिश्ता भरोसे और समझदारी पर टिका होता है, लेकिन कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि न चाहते हुए भी रिश्तों में खटास आ जाती है. घर में झगड़े, मनमुटाव या दूरी का माहौल बन जाता है. पति-पत्नी के बीच तकरार बढ़ जाती है, माता-पिता और बच्चों के बीच भी तालमेल बिगड़ जाता है. इन हालात में कई बार लोग परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि आखिर क्या किया जाए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की बनावट और उसमें रखी चीजें हमारे रिश्तों पर भी असर डालती हैं. खासकर घर का साउथ वेस्ट कोना यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा, रिश्तों से जुड़ी होती है. अगर इस दिशा में कोई गड़बड़ी होती है तो उसका असर घर के माहौल और आपसी संबंधों पर साफ नजर आने लगता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
इन बातों का रखें ध्यान
1. साउथ वेस्ट में ग्रीन चीजें न रखें: अगर इस दिशा में गमले, पौधे या हरे रंग के पर्दे, पेंटिंग या वॉलपेपर लगे हैं, तो यह झगड़ों को बढ़ावा दे सकते हैं. यह दिशा मिट्टी और स्थिरता से जुड़ी होती है, और हरा रंग हवा और बदलाव का प्रतीक है. इसलिए इस दिशा में हरियाली जैसी चीजें नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें – सप्ताह की शुरुआत सफेद से करें: जानिए सोमवार को सफेद कपड़े पहनने के 6 अद्भुत फायदे, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
2. हल्के पीले या ऑफ-व्हाइट रंग का इस्तेमाल करें: साउथ वेस्ट दिशा में हल्के पीले, क्रीम या ऑफ-व्हाइट रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. यह रंग रिश्तों में मिठास और स्थिरता लाते हैं.
3. स्क्वायर पैटर्न चुनें: इस दिशा में अगर आप कोई डिजाइन या सजावट करना चाहें, तो स्क्वायर यानी चौकोर पैटर्न बेहतर रहते हैं. ये संतुलन और मजबूती का संकेत देते हैं.
4. धातु या शीशे की चीजें हटाएं: साउथ वेस्ट में मेटल या मिरर जैसी चीजें न रखें. ये रिश्तों में टकराव ला सकती हैं.
यह भी पढ़ें – किस्मत बदल देंगे वास्तु के ये उपाय! घर में रुकने लगेगा पैसा, जानें क्या करें और क्या करने से बचें?
5. साफ-सफाई और वजन का संतुलन बनाए रखें: यह दिशा घर की नींव मानी जाती है, इसलिए यहां भारी फर्नीचर या मजबूत सजावट रखें. गंदगी या हल्की चीजों से परहेज़ करें.