Home Life Style वास्तु शास्त्र के अनुसार हो वर्कप्लेस, हमेशा बनेंगे तरक्की के योग, काम पर भी दिखेगा सकारात्मक असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार हो वर्कप्लेस, हमेशा बनेंगे तरक्की के योग, काम पर भी दिखेगा सकारात्मक असर

0
वास्तु शास्त्र के अनुसार हो वर्कप्लेस, हमेशा बनेंगे तरक्की के योग, काम पर भी दिखेगा सकारात्मक असर

[ad_1]

हाइलाइट्स

अपने ऑफिस में आयताकार टेबल रखें.
ऑफिस टेबल पर ज्यादा फाइल और कागज नहीं होनी चाहिए.

Office Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस स्थान पर हम बैठकर कार्य करते हैं. उस जगह का सीधा संबंध हमारे भाग्य से होता है. कई बार कठिन परिश्रम करने के बाद भी हमें तरक़्क़ी प्राप्त नहीं होती. किसी ना किसी वजह से हमारे कार्य में रुकावटआती है. ऐसा वास्तु दोष के कारण हो सकता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है. वास्तु के कुछ उपाय करने से कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे और मनचाही सफलता भी प्राप्त होगी. ऑफिस के वास्तु उपायों के बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1- पूजा स्थल की ओर न करें पीठ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस या अपने व्यापार स्थल पर कभी भी ऐसी जगह पर ना बैठे, जहां आपके पीछे मंदिर हो. इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आपकी कुर्सी पूजा स्थल के पीछे ना हो. माना जाता है इससे जीवन में नेगेटिव एनर्जी आती है.

यह भी पढ़ें – Ganga jal: हर चीज को पवित्र करता है गंगाजल, किस बर्तन में रखना होता है शुभ, जान लें इससे जुड़े कुछ खास नियम

2- आर्टिफिशल फूल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर, अपने कार्यक्षेत्र या कार्यस्थल पर आर्टिफिशियल फूल नहीं रखने चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा आपको और आपके कार्यबल को प्रभावित करती है. माना जाता है नकली फूल-पौधे घर और ऑफिस में नेगेटिविटी लाते हैं. यदि आपके ऑफिस या घर में आर्टिफिशियल फूल रखे हैं तो इन्हें आज ही निकाल दें.

3- दिशा का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र में दिशाओं को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. कार्यस्थल में सदैव पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके ही बैठना चाहिए. वास्तु शास्त्र बताता है कि आप अपने ऑफिस या दुकान में कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके नहीं बैठें. माना जाता है इस दिशा की तरफ अपना मुंह करके बैठने से आपके किए गए कार्यों में बाधा आती है.

यह भी पढ़ें – किस समस्या के लिए कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करें? जानें 1 से 14 मुखी रुद्राक्ष का मंत्र, महत्व और पहनने की विधि

4- कुर्सी के पीछे न रखें खाली जगह
अपने ऑफिस में आयताकार टेबल रखें. अपने टेबल को सदैव साफ और व्यवस्थित तरीके से सजाकर रखना चाहिए. ऑफिस में काम करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप बैठते हैं, वहां आपके पीछे कोई खाली जगह ना हो. इसके अलावा टेबल पर ज्यादा फाइल और कागज नहीं होनी चाहिए. इससे आपके कार्यक्षेत्र में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips

[ad_2]

Source link