Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetवाह जी वाह! सस्ते हो गए Smart TV, केवल ₹30 हजार से...

वाह जी वाह! सस्ते हो गए Smart TV, केवल ₹30 हजार से कम में ये हैं बेस्ट डील्स


ऐप पर पढ़ें

सस्ते में बड़ी स्क्रीन और पावरफुल DJ जैसे साउंड वाला Smart TV खरीदना चाहते हैं तो फौरन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart का रुख करना चाहिए। Flipkart पर इन दिनों Big Bachat Dhamaal Sale चल रही है, जिसमें 30 हजार रुपये से भी कम कीमत पर बेहतरीन प्रीमियम स्मार्ट टीवी मॉडल्स ऑफर किए जा रहे हैं। आप इस दौरान डिस्काउंट पर मिल रहे मॉडल्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं। 

Blaupunkt CyberSound G2 55 inch TV

30 हजार रुपये से कम में 55 इंच स्क्रीन वाला टीवी चाहिए तो इस मॉडल को केवल 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें HDR 10+ सपोर्ट वाला 55 इंच डिस्प्ले दिया गया है और Google TV सॉफ्टवेयर के साथ ढेरों ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प मिल जाता है। इस पावरफुल टीवी में 60W क्षमता वाले स्पीकर्स के साथ जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: बजट फोन जितनी कीमत पर प्रीमियम लैपटॉप, इन मॉडल्स की कीमत 25 हजार रुपये से कम

Vu 43 inch Smart Google TV

फ्लिपकार्ट सेल में इस टीवी की कीमत घटकर 24,999 रुपये हो गई है और इसमें 43 इंच का अल्ट्रा HD 4K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इस टीवी में Google TV आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसके चलते Google Assistant का सपोर्ट मिल जाता है और इसे बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। 2GB रैम के साथ इसमें 16GB स्टोरेज दिया गया है और पावरफुल ऑडियो के लिए 50W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं। 

Redmi 43 inch Ultra HD Smart Android TV

 शाओमी के रेडमी लाइनअप वाला यह टीवी सेल के दौरान 24,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। इस टीवी में Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है और पावरफुल ऑडियो अनुभव के लिए 30W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें स्क्रीन-मिररिंग का विकल्प दिया गया है और कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिलते हैं। इसमें 43 इंच का 4K डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। 

टेलीग्राम ऐप से होगी भर-भर की कमाई, नए फीचर्स से यूजर्स की बल्ले-बल्ले

Mi A-Series 40 inch Google TV

शाओमी की Mi A-सीरीज फ्रेमलेस डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसमें 40 इंच का फुल HD LED डिस्प्ले दिया गया है और 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा इसमें 20W स्पीकर्स मिलते हैं। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसे ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। इस टीवी में 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया गया है और सेल में यह 21,999 रुपये में मिल रहा है। 

Blaupunkt CyberSound G2 50 inch Smart TV

सेल के दौरान ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को 25,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं और इसमें Google TV OS के चलते 10,000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। बेजल-लेस डिजाइन वाले टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं। पावरफुल ऑडियो के लिए इस टीवी में 60W क्षमता वाले स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments