ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से बीते दिनों इसकी F-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Galaxy F54 5G लॉन्च किया गया है। इस फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट OIS सपोर्ट वाला 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ ही यह फोन 6000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है, जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की सेल आज से शुरू हो गई है और पहली ही सेल में खास ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।
कंपनी की F-सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और बड़ी बैटरी के बावजूद इसमें बेहद हल्का और स्लिम डिजाइन मिलता है। एस्ट्रोलैप्स और नाइटोग्राफी जैसे फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के अलावा सैमसंग ने इस डिवाइस में Super AMOLED+ डिस्प्ले दिया है। लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 के साथ आने वाले Galaxy F54 5G को चार बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा नया फोन
Samsung Galaxy F54 5G को कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट में लेकर आई है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा कंपनी के ऑनलाइ स्टोर और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने वालों को फोन 27,999 रुपये में मिलेगा।
ऐसे हैं Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के नए स्मार्टफोन में