ऐप पर पढ़ें
अमेजन की रिपब्लिक डे शुरू हो चुकी है। अभी यह सेल प्राइम यूजर्स के लिए लाइव है, लेकिन आज दोपहर 12 बजे से यह सभी के लिए ओपन हो जाएगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर ताबड़तोड़ डील दी जा रही है। वहीं, अगर आप लंबे समय से 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की इस सेल में आपका सपना सच होने वाला है। सेल में 200 मेगापिक्सल कैमरा और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले Honor 90 5G (8GB+256GB) स्मार्टफोन के एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन को आप डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
कंपनी इस फोन पर 6000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। बैंक ऑफर में यह फोन 2250 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 27,100 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। बता दें कि यह धमाकेदार डील कुछ देर के लिए ही लाइव है।
ऑनर 90 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर का यह फोन जबर्दस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इसमें आपको 1200×2664 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन का यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है।
कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।
इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है।
Jio और एयरटेल के करोड़ों यूजर्स को तगड़ा झटका, मोबाइल में 5G इंटरनेट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
(Photo: memeburn)