Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetवाह! Smart TV पर पहली बार इतना तगड़ा ऑफर, कीमत मात्र 7,999...

वाह! Smart TV पर पहली बार इतना तगड़ा ऑफर, कीमत मात्र 7,999 रुपये, मिलेगा डॉल्बी साउंड का मजा


ऐप पर पढ़ें

कम बजट में तगड़े फीचर वाला स्मार्ट टीवी (Smart TV) तलाश रहे हैं, तो खुश हो जाइए। फ्लिपकार्ट की तगड़ी डील में आप केवल 7,999 रुपये में नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इन टीवी पर शानदार अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफर ये टीवी 10 पर्सेंट तक और सस्ते हो सकते हैं। टीवी खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। इन टीवी को आप आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ये टीवी शानदार पिक्चर क्वॉलिटी और दमदार ऑडियो के साथ आते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2022 Edition (32Alpha007BL)

थॉमसन का यह टीवी बेहतरीन बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। यह टीवी फ्लिपकार्ट की ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल में 7,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी की कीमत को बैंक ऑफर में आप 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। यह टीवी 5 पर्सेंट कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह टीवी 282 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। टीवी में शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ 30 वॉट का दमदार ऑडियो मिलेगा। 

iFFALCON by TCL 79.97 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV with Google Assistant  (iFF32S53)

यह टीवी भी सेल में 7,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी खरीदने के लिए अगर आर यूपीआई ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपको 1 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। बैंक ऑफर में कंपनी इस टीवी पर 10 पर्सेंट की छूट दे रही है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड होल्डर्स को 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। टीवी की मंथली ईएमआई 282 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। बेजल-लेस डिजाइन वाले इस टीवी में कंपनी शानदार HDR10 सपोर्ट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट का स्पीकर सेटअप मिलेगा। 

Coocaa 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Coolita TV with Dolby Audio and Eye Care Technology  (32S3U-Pro)

ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल में आप इस टीवी को भी 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में टीवी 10 पर्सेंट तक और सस्ता हो सकता है। यूपीआई पेमेंट पर आपको 1 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट का है।  

64MP कैमरे वाला वीवो का 5G फोन अब बेहद सस्ता, कीमत हर किसी के बजट में

(Photo: pccomponentes)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments