हाइलाइट्स
आप इन स्कार्फ को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं.
ये स्कार्फ आपको गर्म रखने के साथ खूबसूरत भी बनाएंगे.
How To Style Winter Scarf: विंटर एक ऐसा सीजन हैं जिसमें आप तरह-तरह के स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. कई तरह के जैकेट,कोट, बूट्स और स्कार्फ इस सीजन की एसेंशियल चीजें होती हैं और आप इनके साथ अपने लुक को स्टाइलिश और फैशनेबल बना सकते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं विंटर स्कार्फ की, जिसकी मदद से आप खुद को गर्म रखने के साथ साथ अपने स्टाइल को भी इन्हेंस कर सकती हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि ये आपके लुक को और बेहतर बनाने में किस तरह सहायक है और इसे आप किन किन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं.
विंटर में स्कार्फ स्टाइल करने का तरीका
वूलन स्कार्फ करें ट्राई
विंटर में अगर आपको ये लगता है कि स्वेटर और भारी कपड़ों के पीछे आपका फैशन छिप जाएगा तो बता दें कि आप रंग बिरंगे वूलन स्कार्फ की मदद से अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. आप अपने गर्दन को इन स्कार्फ से अलग अलग तरीकों से लपेटें. ये आपको ठंड से भी बचाएंगे और आपका लुक भी काफी अच्छा दिखेगा.
ये भी पढ़ें: ग्लिटर आई मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल, बेस्ट मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स
कोट के साथ बनाएं मैचिंग
अगर आप प्लेन ब्लैक या ग्रे लॉन्ग कोट पहन रही हैं तो इसके साथ आप डिजाइनर और कलरफुल वूलन स्कार्फ चुनें. आप इसे आगे से पीछे की तरफ ले जाएं और फिर एक राउंड घुमाते हुए दूसरा और पहला छोर एक बराबर कर सामने झुला लें. आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी.
नॉट इस तरह बांधें
अगर आप स्कार्फ को नॉट बांधकर कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आप किसी भी स्कार्फ को पीछे से आगे की ओर लाएं और दूसरा छिरा फिर से पीछे ले जाकर आगे लटकाएं. अब दोनों किनारों को एक दूसरें में लपेटते हुए नॉट बनाएं और एडजस्ट कर लें. आप काफी कूल और स्टाइलिश दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: मेकअप के बाद भी फेस पर नहीं आता है ग्लो तो इन तरीकों से लगाएं फाउंडेशन, चेहरे से नहीं हटेगी किसी की नजर
सिल्क स्कार्फ इस तरह करें स्टाइल
आप सिल्क के स्कार्फ को तिकोना फोल्ड कर लें और एक सिरे को आगे से पीछे ले जाकर फिर से दूसरे कंधे की तरफ से आगे ले आएं. तिकोना हिस्सा सामने की तरफ रखें. आपका लुक बहुत ही अच्छा दिखेगा. आप इसे हाईनेक और ब्लेजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Winter
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 19:52 IST