Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeSportsवित्तीय संकट पर बोलने के बाद सुमित नागल को मिला सहयोग, 2...

वित्तीय संकट पर बोलने के बाद सुमित नागल को मिला सहयोग, 2 कंपनियों के साथ हुआ करार


ऐप पर पढ़ें

भारत के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने बुधवार 20 सितंबर को किसी से भी सहयोग न मिलने की बात कही थी। उन्होंने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में वित्तीय संकट की बात साझा की थी और अब अगले ही दिन से भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी को सहयोग मिलना शुरु हो गया है। एक शीर्ष पेय पदार्थ कंपनी ‘पेप्सिको इंडिया’, दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) और गैटोरेड उनकी मदद को सामने आये हैं। 

         

डीएलटीए ने पांच लाख रुपये का एक मुश्त सहयोग करने का फैसला किया है, जबकि पेप्सिको इंडिया ने तीन साल तक नागल की मदद करने का वादा किया है। डीएलटीए के प्रशासक रणबीर चौहान ने कहा, ”हमने सुमित नागल से जानकारी ली है और पांच लाख रुपये उनके खाते में जमा कर दिये जाएंगे। डीएलटीए अध्यक्ष रोहित राजपाल ने इस समर्थन को मंजूरी दी है।”

    

नागल ने दावा किया था कि एटीपी टूर में बने रहने के लिए उनका सालाना बजट एक करोड़ रूपये से कम का नहीं है और इस राशि का इंतजाम करने के बाद उनके खाते में सिर्फ 900 यूरो ही बचते हैं। पेप्सिको इंडिया के एसोसिएट निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, ”सुमित भारत की नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं और उनका करियर उनके कड़े परिश्रम और पसीने का सच्चा उदाहरण है। ”

ये भी पढ़ेंः भारत के नंबर वन टेनिस प्लेयर सुमित नागल का दर्द छलका, बोले- मेरे खाते में केवल 900 यूरो बचे हैं

नागल ने कहा, ”मैं गैटोरेड से जुड़कर खुश हूं। यह जुड़ाव अहम वक्त पर आया है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून को सराहा गया और इसे सम्मान मिला।” गैटोरेड ने भी तीन साल के लिए सुमित नागल के साथ करार किया है। नागल ने बताया था कि उनकी सारी कमाई उनकी तैयारी में लग गई है और अब उनके खाते में कुछ ही पैसे बाकी हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments