Home Business विदेशी बाजारों के मजबूत सेंटिमेंट से Sensex Nifty में जोरदार तेजी, जानिए किन शेयरों ने दिया जोरदार मुनाफा

विदेशी बाजारों के मजबूत सेंटिमेंट से Sensex Nifty में जोरदार तेजी, जानिए किन शेयरों ने दिया जोरदार मुनाफा

0
विदेशी बाजारों के मजबूत सेंटिमेंट से Sensex Nifty में जोरदार तेजी, जानिए किन शेयरों ने दिया जोरदार मुनाफा

[ad_1]

Sensex Nifty - India TV Hindi
Photo:FILE Sensex Nifty

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी बुधवार को भी बनी रही और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी ने बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 250.14 अंक की तेजी के साथ 62,783.44 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 75.5 अंक बढ़कर 18,683.50 अंक पर था। 

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ था। 

इन शेयरों में हुआ जोरदार फायदा 

सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो तथा भारतीय स्टेट बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट हुई। 

विदेशी बाजारों में मिला जुला कारोबार 

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.


20 प्रतिशत गिरकर 80.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 619.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Latest Business News



[ad_2]

Source link