Last Updated:
Places in India look like foreign location: विदेश हर कोई घूमना चाहता है लेकिन यह हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है. इसके लिए पॉकेट में अच्छा खासा पैसा होना चाहिए. ऐसे में हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहें जो …और पढ़ें
अमेजन के जंगल दुनियाभर में मशहूर हैं. यह जंगल ब्राजील, दक्षिण अमेरिका, पेरू, कोलंबिया, वेनेजुएला, सूरीनाम समेत 9 देशों तक फैले हुए हैं. यह जंगल बेहद घने और रहस्यमयी हैं. एडवेंचर को पसंद करने वाले लोग इस जंगल को घूमना पसंद करते हैं. अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है. भारत में इसी तरह का जंगल मेघालय में है. यहां लीविंग रूट ब्रिज, चारों तरफ फैली हरियाली और झरने आपको अमेजन जंगल जैसा ही महसूस कराएंगे. (Image-Canva)

अमेरिका का ग्रैंड कैन्यन ऐसी जगह है जहां चारों तरफ घाटी ही हैं. यह एरिजोना राज्य का हिस्सा जो नेशनल पार्क भी है. यह कोलोराडो नदी के किनारे बना हुआ है जहां हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं. अमेरिका घूमने में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं इसलिए अगर ग्रैंड कैन्यन देखना चाहते हैं तो भारत के दिल यानी मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट पहुंच जाइए. यह जगह जबलपुर के पास है और नर्मदा नदी के किनारे है. (Image-Canva)

ग्रीस को देखने का हर भारतीय का सपना होता है. यूरोप का यह देश अपने खूबसूरत बीच, सनसेट और ऐतिहासिक स्मारकों के लिए जाना जाता है. ग्रीस की सभ्यता दुनिया की पुरानी सभ्यताओं में से एक है. यहां बने स्मारक भी अतीत की झलक को दिखाते हैं. भारत के कर्नाटक में बसे हम्पी में आपको ग्रीस की झलक देखने को मिल जाएगी. इस जगह पर आपको हजारों साल पुराने मंदिर और खंडहरों के अवशेष देखने को मिल जाएंगे. (Image-Canva)

बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर स्विट्जरलैंड की शूटिंग दिखाई जाती है. इस देश में कई गानों की भी शूटिंग हो चुकी है. ऐसे में कई भारतीय गर्मी की छुट्टी में इस खूबसूरत देश को देखने का सपना देखते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में भी खजियार नाम की एक जगह है जो बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसा फील कराती है. इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है क्योंकि यहां की वादियां, बर्फ से ढके पहाड़ और हरियाली यूरोप के इस देश से मेल खाते हैं. (Image-Canva)

तिब्बत भारत के पास ही है लेकिन अगर इस देश का भारत में फील लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली पहुंच जाएं. तिब्बत के लोग बौद्ध धर्म मानते हैं. वहां बेहद खूबसूरत मॉनेस्ट्री भी हैं. ठीक उसी की तरह स्पीति में ‘की मॉनेस्ट्री’ है. यह मठ इस घाटी का सबसे बड़ा मठ है जो 1000 साल पुराना है. यह 13,668 फीट की ऊंचाई पर है जहां से पूरी स्पीति घाटी बेहद सुंदर लगती है. (Image-Canva)

हर साल लाखों की तादाद में भारतीय वियतनाम पहुंचते हैं. यहां हा लॉन्ग बे नाम से एक जगह है जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. यहां लाइमस्टोन के पहाड़ हैं जहां से हरे रंग का पानी निकलता है. यह एक घाटी है जहां लोग बोट राइडिंग का मजा लेते हैं. यहां का पानी बेहद साफ है. भारत में मेघालय की दावकी नदी ठीक इसी जगह जैसी दिखती है. यह भारत की सबसे साफ नदी है जिसमें बोटिंग का मजा दोगुना हो जाता है. (Image-Canva)