ऐप पर पढ़ें
राम मंदिर बनने और रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की धमक देश ही नहीं बल्कि विदेश तक भी सुनाई दे रही है। मॉरिशस के सांसद महेंद्र गंगाप्रसाद भव्य राम मंदिर को लेकर बेहद खुश हो गए। उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री मोदी ही अयोध्या को दुनियाभर की नजरों में ला सकते थे और उन्होंने ऐसा करके दिखा दिया। उन्होंने कहा, आप सोच नहीं सकते कि मुझे कितने गर्व की अनुभूति हो रही है। मॉरिशस में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग भी बेहद खुश है कि आज राम जी का मंदिर वहीं बन गया है जहां उनका जन्म हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए गंगाप्रसाद ने कहा, मैं ईमानदारी से कहता हूं कि केवल मोदी ही यह सब कर सकते थे। जिस तरह से अयोध्या में मंदिर बनाया गया है उसपर हमें गर्व है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में शिक्षा क्षेत्र फला फूला है। जो छात्र अब स्कूल और विश्वविद्यालयों से निकल रहे हैं वे पूरी दुनिया में भारत की विशेषता को दिखा रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी बधाई के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री को करिश्माई नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि वही एक ऐसे नेता हैं जो कि अपने तरीके से देश को बदल रहे हैं। भारत का भाग्य बदल रहे हैं और दुनिया में भारत की छवि बदल दी है। आज अगर कोई भारत की तरफ देखता है तो उसे नरेंद्र मोदी ही ऐसा व्यक्ति दिखाई देते हैं जिनकी प्रशंसा की जा कती है। मुझे तनिक भी संदेह नहीं है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है। आज कई देश भारत के साथ दोस्ती करने को आतुर हैं और वे करीबी रिश्ते रखना चाहते हैं।
गंगाप्रसाद ने यह भी कहा कि दोनों देशों के संबंधों को और भी मजबूत किया जा सकता है। पहले से भी दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे हैं। खास तौर पर मोदी सरकार में भारत और मॉरिशस दोनों बेहद करीब आ गए हैं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले शनिवार को ही अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हो गया है।