Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeNationalविधवा और तलाकशुदा महिला का कोई वैवाहिक जीवन भी नहीं, फिर भी...जानें...

विधवा और तलाकशुदा महिला का कोई वैवाहिक जीवन भी नहीं, फिर भी…जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा


नई दिल्ली: सरोगेसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बड़ी टिप्पणी की है और केंद्र से पूछा है कि आखिर सरोगेसी के लिए विवाहित होना ही क्यों जरूरी है? दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि सरोगेसी कानून के तहत अकेली और अविवाहित महिलाओं को सरोगेसी प्रक्रिया का लाभ उठाने से रोका गया है. कोर्ट ने इसको लेकर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, केंद्र की ओर से पेश वकील ने कहा कि वह इस सवाल पर निर्देश मांगेगी.

दरअसल, सरोगेसी (विनियमन) कानून, 2021 के तहत एक ‘इच्छुक महिला’ का मतलब एक भारतीय महिला है, जो ‘विधवा’ या ‘तलाकशुदा’ भी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की वैवाहिक स्थिति को इस प्रक्रिया से गुजरने की पात्रता के साथ जोड़ने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया. न्यायमूर्ति संजीव नरुला की सदस्यता वाली पीठ ने पूछा ‘इच्छित महिला के लिए वैवाहिक स्थिति क्यों? यहां तक कि उसका (विधवा या तलाकशुदा) कोई वैवाहिक जीवन नहीं होता, फिर भी यह भेदभाव क्यों? ’

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि सरोगेसी (विनियमन) कानून-2021 के तहत ‘इच्छित महिला’ (इन्टेन्डिंग वूमन) से आशय एक भारतीय महिला से है जो ‘विधवा या तलाकशुदा’ हो. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने सवाल किया कि इस प्रक्रिया के तहत आने के लिए एक महिला की पात्रता के साथ उसकी वैवाहिक स्थिति को जोड़ने के पीछे क्या तर्क है.

न्यायालय 44 वर्षीय एकल और अविवाहित महिला द्वारा अधिनियम की धारा 2(1)(एस) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी, क्योंकि यह धारा उसके जैसी महिलाओं को सरोगेसी प्रक्रिया के लाभ के दायरे से बाहर करती है. यह धारा केवल भारतीय विधवा या तलाकशुदा महिला को ही इसका लाभ उठाने की अनुमति देती है.

याचिका में उस विनियमन को भी चुनौती दी गई है जो एक ‘एकल महिला’ (विधवा या तलाकशुदा) को सरोगेसी प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिए खुद के अंडाणु इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करता है. याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को बताया कि वह अपने जीवन में पहले शादी नहीं कर सकी थीं और अब ‘सरोगेसी’ के माध्यम से एक बच्चा पैदा करना चाहती हैं, लेकिन उम्र की वजह से उनके लिए स्वयं के युग्मकों का उपयोग करना चिकित्सकीय रूप से उचित नहीं है और वह किसी मादा दाता का युग्मक (गैमीट)चाहती हैं.

अदालत को अवगत कराया गया कि आनुवांशिक रूप से जुड़े रहने के लिए महिला के भाई ने अपना युग्मक देने पर रजामंदी जताई है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता के लिए अधिनियम, 2021 के प्रावधान एक तरह से पाबंदी हैं, जो याचिकाकर्ता को सरोगेसी के माध्यम से बच्चे को जन्म देने से रोकते हैं. याचिका में यह भी कहा गया है कि मादा युग्मक का किसी महिला की वैवाहिक स्थिति के साथ कोई संबंध नहीं है और सरकार अपने नागरिकों के प्रजनन विकल्पों को विनियमित नहीं कर सकती है. उच्च न्यायालय इस मामले में अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को करेगा. (इनपुट भाषा से भी)

Tags: DELHI HIGH COURT



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments