Home National विधायक इरफान पठान घर से मिली डायरियों में करोड़ों रुपयों का हिसाब, लेन-देन वालों की बन रही लिस्‍ट 

विधायक इरफान पठान घर से मिली डायरियों में करोड़ों रुपयों का हिसाब, लेन-देन वालों की बन रही लिस्‍ट 

0
विधायक इरफान पठान घर से मिली डायरियों में करोड़ों रुपयों का हिसाब, लेन-देन वालों की बन रही लिस्‍ट 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ED Raid on MLA Irfan Pathan: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को छापेमारी के दौरान कुछ डायरियां भी मिली हैं, जिसमें लगभग एक अरब का हिसाब-किताब मौजूद है। 50 करोड़ की सम्पत्तियों के जो दस्तावेज मिले हैं उसे लेने के लिए फंड कैसे आया ईडी अब इस पर जांच करने में जुटी है। साथ ही विदेश में पैसों के लेनदेन पर भी ईडी की पैनी नजर है। विधायक इरफान सोलंकी के बाद ईडी अब उनके परिवार वालों की सम्पत्तियों के अलावा पैसे के लेनदेन का हिसाब जुटा रही है।

गुरुवार को ईडी की सात टीमों ने 40 गाड़ियों के साथ विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, पिता के घर पर, सपा नेत्री नूरी शौकत और हिंसा में फंडिंग के आरोपित बिल्डर हाजी वसी के यहां छापेमारी की थी।

नकद लेन-देन वालों की अलग सूची तैयार हो रही

सूत्रों के मुताबिक ईडी को 50 से ज्यादा नाम ऐसे मिले हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर विधायक इरफान सोलंकी का नकद में लेनदेन होता था। इन लोगों की अलग सूची तैयार की गई है। सूत्रों के मुताबिक ट्रांजेक्शन का डीटेल पूरा होने के साथ ही इन लोगों को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी की टीम विधायक के यहां से 50 करोड़ की सम्पत्तियों के दस्तावेज, चार मोबाइल फोन जब्त किए थे। इरफान के घर की कीमत करीब 10 करोड़ आंकी गई है।

[ad_2]

Source link