Home Sports विराट कोहली के पास डेविड वॉर्नर को अब पीछे छोड़ने का मौका, 31 रन बनाते ही टॉप पोजीशन

विराट कोहली के पास डेविड वॉर्नर को अब पीछे छोड़ने का मौका, 31 रन बनाते ही टॉप पोजीशन

0
विराट कोहली के पास डेविड वॉर्नर को अब पीछे छोड़ने का मौका, 31 रन बनाते ही टॉप पोजीशन

[ad_1]

Virat Kohli
Image Source : INDIA TV
विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी को भी जाता है। कोहली अब तक जहां आईपीएल 2025 सीजन में बल्ले से 600 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं अब उनसे क्वालीफायर-1 मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद है। आरसीबी की टीम ने लीग स्टेज मुकाबलों का अंत प्वाइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए किया। वहीं अब उनकी क्वालीफायर-1 मैच में पंजाब किंग्स की टीम से भिड़ंत होगी। कोहली का बल्ला आईपीएल में अब तक अधिकतर टीमों के खिलाफ जमकर चलता हुआ देखने को मिला है, जिसमें एक नाम पंजाब किंग्स का भी शामिल है। वहीं कोहली के पास क्वालीफायर-1 मुकाबले में एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका होगा।

डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ पहले नंबर पर पहुंचने का मौका

विराट कोहली का आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार रहा है। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 36.80 के बेहतरीन औसत के साथ 1104 रन बनाने में कामयाब हुए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.49 का रहा है। कोहली ने इसके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ एक शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। विराट कोहली यदि पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर-1 मुकाबले में 31 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने के साथ आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वॉर्नर अभी 1134 रनों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं कोहली के इस सीजन फॉर्म को देखते हुए उनके लिए ये काम अधिक मुश्किल नहीं दिख रहा है।

अर्शदीप सिंह बन सकते हैं कोहली के लिए खतरा

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह क्वालीफायर-1 मुकाबले में विराट कोहली के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। अभी तक कोहली ने आईपीएल में अर्शदीप सिंह की कुल 51 गेंदों का सामना किया है, जिसमें वह 93 रन तो बनाने में कामयाब हुए हैं लेकिन इस दौरान अर्शदीप सिंह उन्हें 2 बार आउट भी कर चुके हैं। ऐसे में कोहली किस तरह से अर्शदीप सिंह के खतरे से निपटते हैं इसपर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें

मैदान पर शुरू हो गई हाथापाई, बांग्लादेश और अफ्रीकी खिलाड़ी भिड़े, अंपायर भी आए लपेटे में; देखें VIDEO

‘आप 20 ओवर अच्छा खेलकर टी-20 मैच नहीं जीत सकते’- ऋषभ पंत ने RCB से हारने के बाद दिया ऐसा बयान

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link