
[ad_1]
नई दिल्ली- शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के सीजन वन से खूब सुर्खियां बटोरने वाले जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. 2 दिसंबर से टेलीकास्ट किए जा रहे शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में भले ही अशनीर ग्रोवर को जगह न मिली हो लेकिन सोशल मीडिया पर अशनीर छाए हुए हैं. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अशनीर अपने एक इंटरव्यू की वजह से फिर से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अशनीर ने एक बड़ा खुलासा किया है.
अशनीर ने बताया कि वह विराट कोहली को बतौर ब्रांड एंबेसडर रिजेक्ट कर चुके हैं. अशनीर बताते हैं कि अनुष्का शर्मा को ऑफर में शामिल किए जाने के बावजूद उन्होंने वह ऑफर ठुकरा दिया. वह आगे कहते हैं, “ मैंने बोला चलो, विराट कोहली को ले लेते हैं. उनके मैनेजर ने एक कीमत बोली मैं अभी कीमत नहीं बताऊंगा विराट कोहली बुरा मान जाएंगे. फिर वह बोले कि अनुष्का को भी ऑफर में साथ में लेलो.”
इस ऑफर को ठुकराने के साथ ही अशनीर ने अपने स्टाइल में जवाब भी दे डाला. वह बताते हैं कि उन्होंने कहा कि उन्हें कौन सा लहंगा बेचना है. मान्यवर पहले से ही वो काम कर रहा है. साथ ही विराट कोहली के ऑफर की आधी कीमत में उन्होंने 11 अन्य प्लेयर खरीद लिए.
अशनीर इंटरव्यू के दौरान कहते हैं, “ मैंने विराट कोहली से मुलाकात होने पर उन्हें ये पूरा किस्सा सुनाया था. मैंने बताया कि आपको रिजेक्ट करके उसकी आधी कीमत में मैंने बाकी 11 प्लेयर्स खरीद लिए. जिसपर विराट कहते हैं “ये सचमें बेहतरीन बिजनस डील है”.”
स्टार जज की कमी हो रही महसूस-
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में अशनीर ग्रोवर की ना मौजूदगी से उनके फैन्स काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से इस स्टार जज के फैन्स अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. कई सारे फैन्स ने ट्वीट कर शो मेकर्स से अशनीर को वापस लाने की मांग भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Entertainment news., Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 13:13 IST
[ad_2]
Source link