विराट कोहली
विराट कोहली के बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन 51 रनों की पारी देखने को मिली जो उनकी आईपीएल 2025 के सीजन में छठी अर्धशतकीय पारी भी थी। इस मैच में आरसीबी को 163 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 18.3 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान इस मैच को अपने नाम कर लिया। एक समय आरसीबी ने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी ने इस मैच को पूरी तरह से आरसीबी की तरफ मोड़ दिया। कोहली अपनी इस पारी के दम पर अब आईपीएल 2025 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली ने इस सीजन पार किया 400 रनों का आंकड़ा
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास थी, जो उन्होंने दिन के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेली 54 रनों की पारी के दम पर अपने नाम की थी। विराट कोहली ने शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 51 रनों की पारी खेलने के साथ पहली पोजीशन को हासिल किया और ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया। कोहली अब तक इस सीजन में 10 मैच खेलने के बाद 63.29 के औसत से 443 रन बना चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 427 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस टीम के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन हैं जिन्होंने 417 रन बनाए।
IPL में कोहली ने 11वीं बार किया ये कारनामा
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं तो वहीं उन्होंने एक और बड़ा कारनामा अपने आईपीएल करियर में किया है, जिसमें उन्होंने 11वीं किसी सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाएं हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ी हैं जिसमें डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने 9 बार आईपीएल में ये कारनामा किया है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल पर भड़के, दोनों के बीच हुई तीखी बहस; देखें VIDEO
जसप्रीत बुमराह का बड़ा कारनामा, भुवी छूट गए पीछे, खतरे में पड़ा लसिथ मलिंगा का धांसू रिकॉर्ड