Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeSportsविराट कोहली ने किन टीमों के खिलाफ ODI में जड़े शतक, जानिए...

विराट कोहली ने किन टीमों के खिलाफ ODI में जड़े शतक, जानिए पूरी लिस्ट


Image Source : PTI
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 121 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 10 चौके लगाए। कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 49वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन ने भी ODI क्रिकेट में 49 शतक लगाए थे। पिछले एक दशक में कोहली भारतीय टीम के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। 

कोहली ने इस टीम के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा वनडे शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई टीम 53 मैचों में 2594 रन बनाए हैं और 10 शतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है। विंडीज के खिलाफ कोहली ने 9 शतक लगाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 8 शतक ठोके हैं। 

विराट कोहली के वनडे में 49 शतक: 

श्रीलंका- 10 शतक


वेस्टइंडीज- 9 शतक

ऑस्ट्रेलिया- 8 शतक

बांग्लादेश- 5 शतक

न्यूजीलैंड- 5 शतक

साउथ अफ्रीका- 5 शतक

पाकिस्तान- 3 शतक

इंग्लैंड- 3 शतक

जिम्बाब्वे- 1 शतक

वर्ल्ड कप में कर रहे शानदार प्रदर्शन 

विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। कोहली जब अपनी लय में हों तो किसी भी धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। टारगेट को चेज करते हुए उनका कोई सानी नहीं है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। 

यह भी पढ़ें: 

विश्व कप के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

भारत ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, अब तक वनडे इतिहास में नहीं कर पाई ऐसा कोई भी टीम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments