नई दिल्ली:
Virat Kohli : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच में 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे विराट कोहली के लिए एक फैन ने सारी हदें पार कर दी और सिक्योरिटी को ताक पर रखकर मैदान में घुस आया. हालांकि, उसका इरादा विराट कोहली से मिलने का ही था और वह उनसे गले मिला, पैर छुए, लेकिन तब तक सिक्योरिटी वहां पहुंच गई और उसे खदेड़ दिया गया.
Virat Kohli
Virat Kohli as an idol is a happy pill for so many fans#INDvsAFG #INDvAFG #AFGvIND #ViratKohli pic.twitter.com/Kc3LmLX3IZ
— AP (@AksP009) January 14, 2024
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 14 महीने बाद T20I क्रिकेट में वापसी की. दर्शकों से खचाखच भरे होल्कर स्टेडियम में सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम था, लेकिन बीच मैच एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया. उसने सबसे पहले विराट के पैर छुए और फिर उन्हें गले मिलने लगा, तभी सिक्योरिटी वाले वहां आ गए और उन्होंने फैन को विराट से अलग किया और उठाकर ले जाने लगे. सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले इस शख्स को पुलिस थाने ले गई. आपको बता दें, ये वाक्या 18वें ओवर का है और तब विराट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे.
Virat Kohli ने इंदौर में रचा इतिहास
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में 29 रन बनाते ही T20I क्रिकेट में चेज करते हुए 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जी हां, आज तक कोई भी बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में चेज करते हुए 2 हजार रन नहीं बना सका है, मगर आज कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है. उन्होंने वनडे में टारगेट चेज करते हुए 7794 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक भी आए हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज