Home World वीजा बना अड़चन, तो परिवार ने बेटी की शादी में पहुंचने के लिए लगाया देसी जुगाड़! अब अमेरिका में मनाएंगे जश्न

वीजा बना अड़चन, तो परिवार ने बेटी की शादी में पहुंचने के लिए लगाया देसी जुगाड़! अब अमेरिका में मनाएंगे जश्न

0
वीजा बना अड़चन, तो परिवार ने बेटी की शादी में पहुंचने के लिए लगाया देसी जुगाड़! अब अमेरिका में मनाएंगे जश्न

[ad_1]

किसी भी देश में जाने के लिए वीजा जरूरी है, बस फर्क इतना होता है कि कहीं पर वीजा मुफ्त में मिल जाता है तो कहीं पर उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं. बहुत सी जगहों पर पहले से ऑनलाइन वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ता है, और बहुत सी जगहों पर वीजा ऑन अराइवल होता है. हर जगह के नियम अलग-अलग होते हैं पर अमेरिका जैसे देशों में, जहां बहुत से लोग जाना चाहते हैं, वीजा मिलने में मारामारी रहती है. लोगों को एक-एक साल तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसा ही एक दिल्ली के परिवार को भी झेलना पड़ा जिनकी बेटी की शादी (Jugaad for wedding in USA) अमेरिका में होनी थी.

मनीकंट्रोल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सुनील धर (Sunil Dhar) नाम के 65 साल के व्यक्ति अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया (San Francisco Bay Area) में रहते हैं. उनके छोटे बेटे की शादी थी पर समस्या ये थी कि लड़कीवालों को भारत से अमेरिका आने के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा था. वो ये भी नहीं चाहते थे कि उनकी बहू, बिना माता-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों के ही शादी के बंधन में बंधे. गंभीर समस्या का हल इस भारतीय परिवार ने देसी जुगाड़ से निकाला जिसके बारे में जानकर आप उनकी तारीफ करेंगे.

अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर तय किया वेन्यू
हुआ यूं कि जब लड़कीवालों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला, तो उन्होंने शादी का वेन्यू वॉशिंग्टन के ब्लेन इलाके में रखा जो पीस आर्क (Peace Arch) के बिल्कुल नजदीक है. ये जगह अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर है. पीस आर्क में एक पार्क है जो अमेरिका और कनाडा, दोनों में आता है. इसकी खासियत ये है कि ये न्यूट्रल जगह है, जहां अमेरिकी और कनाडा के लोग मिल सकते हैं और उन्हें इमिग्रेशन के प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसे बनाया देसी जुगाड़
धर परिवार ने इसी पार्क के दक्षिणी भाग में स्थिति अमेरिकन किचेन नाम की इमारत में शादी का वेन्यू तैयार करवा लिया है. धर परिवार अमेरिका की तरफ से पार्क में जुटेंगे जबकि लड़की वालों को आसानी से कनाडा का वीजा मिल गया है, तो वो कनाडा के भाग से इस पार्क में पहुंचेंगे. वो अमेरिका के हिस्से में बने पार्किंग एरिया तक बिना वीजा के जा सकते हैं. इस तरह, उनके इस जुगाड़ से लड़कीवाले भी अपनी बेटी की शादी में आसानी से शामिल हो सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

[ad_2]

Source link