ऐप पर पढ़ें
पॉप्युलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok को तगड़ा झटका लगा है। यूरोप में नियामकों ने टिकटॉक पर 368 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। टिकटॉक पर यह जुर्माना बच्चों की प्राइवेसी को मेनटेन न कर पाने के कारण लगाया गया है। यूरोप के सख्त डेटा प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए टिकटॉक को पहली बार दंडित किया गया है। आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमिशन ने कहा कि वह टिकटॉक पर 345 मिलियन यूरो का जुर्माना लगा रहा है। इसके साथ ही डेटा प्रोटेक्शन कमिशन ने 2020 की दूसरी छमाही में हुए उल्लंघनों के लिए टिकटॉक को कड़ी फटकार भी लगाई।
अकाउंट को बाय डिफॉल्ट किया पब्लिक
जांच में पाया गया कि कम उम्र के यूजर्स के लिए साइन-अप प्रोसेस में ऐसी सेटिंग्स सामने आई है, जिसने यूजर्स के अकाउंट को बाय डिफॉल्ट पब्लिक कर दिया था। इससे किसी को भी उनके वीडियो देखने और उन पर कमेंट करने का ऐक्सेस मिल गया था। डिफॉल्ट सेटिंग्स ने 13 साल से कम उम्र के उन बच्चों के लिए भी खतरा पैदा किया था, जिन्होंने अनुमति न होने के बावजूद भी प्लेटफॉर्म को ऐक्सेस किया।
फैमिली पेयरिंग फीचर में खामी
माता-पिता के लिए सेटिंग्स मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया फैमिली पेयरिंग फीचर जरूरत के अनुसार सख्त नहीं था। यह माता-पिता की सहमति के बिना 16 और 17 साल की उम्र वाले यूजर्स को डायरेक्ट मैसेजिंग का फीचर ऑफर करता था। नियामक ने आगे कहा कि इस फीचर ने कम उम्र के यूजर्स को साइन अप और वीडियो पोस्ट करते समय ‘privacy intrusive’ ऑप्शन्स के लिए प्रेरित किया।
सामने आई OnePlus Pad Go की पहली तस्वीर, डुअल टोन कलर में आ रहा टैबलेट
टिकटॉक इस फैसले से असहमत
टिकटॉक ने एक बयान में कहा कि वह इस फैसले से असहमत है, ‘विशेषकर लगाए गए जुर्माने के स्तर से’। कंपनी ने बताया कि नियामक की आलोचनाएं तीन साल पुरानी सुविधाओं और सेटिंग्स पर केंद्रित थीं। टिकटॉक ने कहा कि उसने सितंबर 2021 में जांच शुरू होने से काफी पहले बदलाव किए थे, जिसमें 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए सभी अकाउंट्स को बाय डिफ़ॉल्ट प्राइवेट बनाना और 13 से 15 साल के बच्चों के लिए डायरेक्ट मेसेजिंग को डिसेबल करना शामिल था।