
[ad_1]
चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से मिडरेंज सेगमेंट में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और Vivo S16 सीरीज के तीनों नए डिवाइसेज- Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e में रिंग फ्लैश लाइट दी गई है। इन स्मार्टफोन्स को कम कीमत पर दमदार फीचर्स और Android 13 OS के साथ लॉन्च किया गया है और तीनों में अलग-अलग चिपसेट मिलते हैं।
नई Vivo S16 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में अलग-अलग Snapdragon, Dimensity और Exynos प्रोसेसर दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स का डिजाइन काफी हद तक एकदूसरे से मिलता-जुलता है और कैमरा मॉड्यूल से लेकर डिस्प्ले तक अलग नहीं हैं। फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने होम-कंट्री चीन में लॉन्च किया है और जल्द इनके रीब्रैंडेड वर्जन भारत आ सकते हैं।
44MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo फोन हमेशा के लिए सस्ता, इतनी है नई कीमत
Vivo S16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
लाइनअप में शामिल Vivo S16 और Vivo S16 Pro के स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक एक जैसे हैं, वहीं Vivo S16e इनका टोन्ड डाउन वर्जन है। Vivo S16 और S16 Pro दोनों में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। वहीं, Vivo S16e में 6.62 इंच की फ्लैट स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। तीनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।
वनीला Vivo S16 में 64MP मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, Vivo S16 Pro में 50MP मेन लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलता है और इसके साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। तीसरे Vivo S16e में 50MP का मेन लेंस डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स के साथ दिया गया है। तीनों ही फोन्स में रिंग फ्लैश लाइट दी गई है।
साल 2022 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की लिस्ट, सबकी कीमत 30 हजार रुपये से कम
Vivo S16 में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है। वहीं, Vivo S16 Pro में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर और Vivo S16e में Exynos 1080 चिपसेट दमदार परफॉर्मेंस के लिए दिए गए हैं। तीनों में 4,600mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है और Android 13 बेस्ड OriginOS मिलता है।
इतनी रखी गई है नए फोन्स की कीमत
नई सीरीज के Vivo S16 की कीमत चीन में 2,499 युआन (करीब 29,600 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Vivo S16 Pro को 3,299 युआन (करीब 39,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। सबसे सस्ते Vivo S16e की कीमत 2,099 युआन (करीब 24,900 रुपये) रखी गई है। इन्हें स्टारी नाइट ब्लैक, ह्यासिंथ पर्पल और सी फोम ग्रीन कलर्स में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।
[ad_2]
Source link