ऐप पर पढ़ें
वीवो हैवी रैम और तेजी से चार्ज होने वाला नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो अब भारतीय बाजार के लिए Vivo V29 Series के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। प्राइसबाबा ने एक नए लीक में टिप्स्टर पारस गुगलानी का हवाला देते हुए अपकमिंग Vivo V29e 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V29e 5G का मॉडल नंबर ग्लोबल मार्केट के लिए V2304 है। पिछली रिपोर्ट से पता चला है कि वीवो वी29 सीरीज में अन्य मॉडल नंबर भी शामिल होंगे, जैसे Vivo V29 Lite 5G (V2244 मॉडल नंबर), Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G।
Vivo V29e 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीवो V29e 5G डाइमेंसिटी 7000 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा। डिवाइस 8GB और 12GB रैम वेरिएंट में आएगा। दोनों मॉडल में 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी मिल सकती है। लीक में यह भी बताया गया है कि इसमें 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
लावा लाया दमदार 5G फोन, कीमत ₹20000 से कम; खराब हुआ तो नया फोन देगी कंपनी
Vivo V29e 5G लॉन्च डिटेल
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V29e 5G को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इसे ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा।
वीवो ने लॉन्च किया Vivo S17e स्मार्टफोन
वीवो ने अपनी Vivo S17 Series के पहले स्मार्टफोन Vivo S17e को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन के S16e के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। यह फोन 6.78-इंच फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज 60° 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी से लैस है। फोन में 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन की शुरुआती कीमत लगभग 24,700 रुपये है।