Home Life Style वृषभ राशि वालों का विवाह होगा पक्का! कर ये उपाय, दिनभर बरसेगा भोलेनाथ का कृपा

वृषभ राशि वालों का विवाह होगा पक्का! कर ये उपाय, दिनभर बरसेगा भोलेनाथ का कृपा

0
वृषभ राशि वालों का विवाह होगा पक्का! कर ये उपाय, दिनभर बरसेगा भोलेनाथ का कृपा

[ad_1]

Last Updated:

Vrishabh Rashi:काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन परिवारिक लिहाज से काफी अच्छा होगा हालांकि यदि आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आपको बिजनेस में नुकसान की संभावना है.

ग्रह-नक्षत्रों के चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है.16 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार आज धनिष्ठा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मकर राशि से कुंभ राशि में संचरण करेंगे.आइये जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस,करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन परिवारिक लिहाज से काफी अच्छा होगा हालांकि यदि आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आपको बिजनेस में नुकसान की संभावना है.

लेन देन को लेकर रहे सतर्क
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस से जुड़े है आज अचानक किसी अनजाने मुसीबत में फंस सकतें है.आज आपको अपने काम को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.आज आप किसी नए काम की शुरुआत से पहले सोच विचार जरूर करें.वहीं जो लोग नौकरी कर रहें है आज वो ऑफिस में बिना तनाव के काम करेंगे.आज आपको बॉस का पूरा सहयोग भी मिलेगा और आप अपने टारगेट को भी पूरा कर पाएंगे.बात निवेश की करें तो आज आप किसी सरकारी स्कीम में पैसा निवेश कर सकतें है यह समय उस लिहाज से काफी अनुकूल है.

लव लाइफ में पार्टनर का मिलेगा साथ
वृषभ राशि वालों को लव लाइफ में आज पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा.आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकतें है.इससे आप दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.आज आप अपने पार्टनर से शादी का प्रस्ताव भी रख सकतें है.

वैवाहिक कष्ट होंगे दूर
आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 4 है.आज के दिन वृषभ राशि के जातकों को गंगा जल में भस्म मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए. इससे आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और विवाह संबंधित दिक्कतें भी दूर होंगे.

homeastro

वृषभ राशि वालों का विवाह होगा पक्का! कर ये उपाय, दिनभर बरसेगा भोलेनाथ का कृपा

[ad_2]

Source link