Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsवेबसाइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in में दिक्कत, 19 दिन में कैसे करेंगे शिक्षकों का तबादला

वेबसाइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in में दिक्कत, 19 दिन में कैसे करेंगे शिक्षकों का तबादला


ऐप पर पढ़ें

चार महीने की कवायद के बावजूद शिक्षकों के प्रमोशन में फेल बेसिक शिक्षा परिषद अब 19 दिन में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण करने जा रहा है। सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से आठ जून को जारी आदेश में नौ से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। 10 से 18 जून तक बीएसए के स्तर से शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन और डाटा लॉक करने, जबकि 19 से 22 जून तक स्थानान्तरण और 27 जून से कार्यमुक्त करने की व्यवस्था दी गई है।

लेकिन पहले दिन शुक्रवार को ही निर्धारित वेबसाइट interdistricttransfer.upsdc.gov.in क्रैश हो गई और शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे। ऐसे में इतने कम समय में आवेदन समेत तबादले की प्रक्रिया पूरी होनी मुश्किल नजर आ रही है। गौरतलब है कि सचिव प्रताप सिंह बघेल ने परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए 31 जनवरी को आदेश जारी किया था। 30 अप्रैल तक प्रमोशन होना था लेकिन न तो सही वरिष्ठता सूची बनवा सके और न आज तक प्रमोशन हो सका।

चार दिन से जिले के अंदर तबादले की साइट भी ठप

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट शुक्रवार को चौथे दिन भी नहीं खुल सकी। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने वेबसाइट 

intradistricttransfer.upsdc.gov.in के माध्यम से छह जून को दोपहर बाद से ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए थे। आवेदन के लिए प्रदेशभर के शिक्षक परेशान हैं लेकिन 72 घंटे बाद भी पंजीकरण नहीं हो पा रहा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments