Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeLife Styleवेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए नहीं मिल रही छुट्टी, 5 टिप्स...

वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए नहीं मिल रही छुट्टी, 5 टिप्स करें ट्राई, पार्टनर के साथ बेहतरीन बीतेगा दिन


हाइलाइट्स

वेलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को ऑफिस के पास रेस्टोरेंट में लंच के लिए बुला सकते हैं.
पार्टनर के पास सरप्राइज गिफ्ट भिजवाकर आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.

How to Celebrate Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर ज्यादातर लोग पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. हालांकि ऑफिस के बिजी शेड्यूल के कारण कुछ लोग चाहकर भी पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में अगर आपको भी वेलेंटाइन डे (Valentine day) मनाने के लिए ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है. तो कुछ ईजी टिप्स ट्राई करके आप पार्टनर के साथ इस दिन को बेहतरीन बना सकते हैं.

वेलेंटाइन डे पर ऑफिस वर्क के साथ-साथ पार्टनर को स्पेशल फील करवाना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है. वहीं काफी कोशिशों के बाद भी ज्यादातर लोगों को वेलेंटाइन डे पर ऑफिस से लीव नहीं मिल पाती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहें हैं ऑफिस के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के कुछ खास तरीके, जिसकी मदद से आप इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

हाफ डे ट्राई करें
ऑफिस से पूरी छुट्टी ना मिलने की स्थिति में आप हाफ डे लेने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में सुबह जल्दी काम पर जाएं और बॉस को शिकायत का मौका दिए बिना ऑफिस का सारा जरूरी काम समय पर निपटा लें. जिसके बाद आप बाकी का दिन पार्टनर के नाम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Valentines Day को बेहद खास बनाएंगे 5 गैजेट्स, पार्टनर हो जाएगा बेहद खुश

डेट प्लान करें
वेलेंटाइन डे पर ऑफिस के बाद आप पार्टनर के साथ नाइट डेट प्लान कर सकते हैं. ऐसे में पार्टनर के लिए कैंडल लाइट डिनर रखें और ऑफिस के बाद पार्टनर को सरप्राइज देकर पिक करना ना भूलें. साथ ही डिनर के दौरान पार्टनर की फेवरेट डिश ऑर्डर करके आप इस दिन को खास बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्‍टाइलिंग टिप्‍स, शिमरी लुक में दिखेंगी खूबसूरत

लंच पर बुलाएं
वेलेंटाइन डे पर ऑफिस के काम में बिजी होने के बावजूद आप पार्टनर के साथ लंच कर सकते हैं. ऐसे में पार्टनर को ऑफिस के पास स्थित किसी रेस्त्रां में बुलाएं और पार्टनर की पसंद का खाना जरूर ऑर्डर करें. इससे पार्टनर को काफी स्पेशल फील होगा और ये दिन आपके लिए यादगार बन जाएगा.

तोहफे देना ना भूलें
वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें कोई खूबसूरत सा तोहफा दे सकते हैं. वहीं ऑफिस में बिजी रहने के दौरान आप पार्टनर के पास गिफ्ट भिजवा सकते हैं. जिससे उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा. इसके अलावा पार्टनर से वीडियो कॉल करके आप उन्हें दूर से भी नजदीक होने का अहसास करवा सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments