ऐप पर पढ़ें
प्यार का मौसम है और वैलंटाइन्स वीक खत्म होने वाला है। इस मौके पर कई लोग ऑनलाइन मोहब्बत फरमाने में लगे हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो सावधान होने की जरूरत है। कहीं ऐसा तो नहीं कि आप जिस पार्टनर से बात कर रहे हैं, वह AI हो। जी हां, ऐसा बिल्कुल संभव है और स्कैमर्स AI टूल्स की मदद से रोमांस स्कैम्स को अंजाम दे रहे हैं।
हाल ही में MSI-ACI की ओर से की गई रिसर्च में ऐसी बातें सामने आईं, जो ऑनलाइन मोहब्बत और डेटिंग के जरिए स्कैम्स की सच्चाई उजागर कर रही हैं। दरअसल, ढेरों AI टूल्स की मदद से फेक प्रोफाइल क्रिएट करने से लेकर इंसानी ढंग से प्यार से चैटिंग करना और किसी और की आवाज में बातें करना आसान हो गया है। 7 देशों के करीब 7000 लोगों ने इस रिसर्च में हिस्सा लिया।
हरकत किसी और की और वीडियो में चेहरा आपका, बहुत खतरनाक है डीपफेक का जंजाल
सिर पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा
रिसर्च के बाद सामने आया है कि खासकर वैलंटाइन्स डे पर यूजर्स के लिए डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। रोमांस से जुड़े स्पैम ईमेल्स की संख्या 400 प्रतिशत तक बढ़ गई है, वहीं मालवेयर भी 25 प्रतिशत बढ़े हैं। यही नहीं, मालिशियस URLs की संख्या भी इस दौरान 300 प्रतिशत तक बढ़ी है।
कहीं आपके साथ ना हो जाए खेल
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Tenable ने बताया है कि भारत में रोमांस स्कैम्स बढ़ रहे हैं। अब डीपफेक और जेनरेटिव AI का इस्तेमाल किसी से लड़की बनकर बात करने या वीडियो कॉल करने के लिए किया जा सकता है। अब AI जेनरेटेड आवाज और वीडियोज की मदद से भी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आम यूजर्स समझ ही नहीं पाते कि वे किसी लड़की नहीं, बल्कि AI से बातें कर रहे हैं।
DigiLocker में सेव करें सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, यह है अपलोड करने का तरीका
सावधानी रखने में ही समझदारी
इंटरनेट पर किसी भी अजनबी से यारी-दोस्ती या मोहब्बत करने में समझदारी नहीं है और आमने-सामने मिलना जरूरी है। कम से कम ऐसे किसी इंसान पर आंखें मूंदकर भरोसा बिल्कुल ना करें। पैसों से जुड़ा कोई लेनदेन या निवेश भी भारी पड़ सकता है। किसी भी नए इंसान से दोस्ती करने की स्थिति में शुरुआत में अपनी जानकारी शेयर करने के बजाय उसको सुनें और ढेरों सवाल करें।