
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो गया है और गिफ्ट्स लेने-देने से लेकर अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताने जैसे काम ढेरों कपल्स कर रहे हैं। अगर आप उन अनलकी लोगों में शामिल हैं, जिनके लिए सही पार्टनर की तलाश अब तक खत्म नहीं हुई और आप सिंगल हैं तो चुनिंदा डेटिंग ऐप्स आजमा सकते हैं। ऐसे वक्त में जब खासकर यंगस्टर्स अपना सबसे ज्यादा वक्त इंटरनेट पर बिताते हैं, टॉप-5 ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से शुरुआत की जा सकती है।
Tinder
टिंडर दुनिया की सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स में शामिल है और इसपर प्राइवेसी प्रोटेक्शन भी मिलता है। ना सिर्फ इस ऐप में नए यूजर के तौर पर रजिस्टर करना आसान है, बल्कि इसका यूजर्स इंटरफेस (UI) भी मिनिमल है। यूजर्स चाहें तो अपनी फेसबुक ID की मदद अकाउंट सेटअप कर सकते हैं और फोन नंबर पर आने वाला वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद मैचेज दिखने शुरू हो जाते हैं। राइट और लेफ्ट स्वाइप करते हुए अपने लिए पार्टनर चुना जा सकता है।
Bumble
नए दोस्त बनाने और पार्टनर की तलाश के लिए यह ऐप बेहद काम की है और इसमें महिला यूजर्स को ज्यादा पावर दी गई है। इसमें दो प्रोफाइल मैच होने के बाद फीमेल मेंबर ही चैटिंग शुरू कर सकती है। इसके अलावा अगर मैच के अगले 24 घंटे में फीमेल मेंबर की ओर से कोई मैसेज नहीं किया जाता तो मैच गायब हो जाता है। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर फेक प्रोफाइल्स नहीं बनाए जा सकते और सभी प्रोफाइल्स अकाउंट क्रिएट किए जाने के साथ ही वेरिफाइ किए जाते हैं।
ऑनलाइन मोहब्बत बजा सकती है आपका बैंड! इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी
OkCupid
डेटिंग शुरू करने के लिए यह ऐप इसलिए अच्छी है क्योंकि इसमें पहले ही आपकी पसंद-नापसंद पूछ ली जाती है। इस तरह जिन यूजर्स की पसंद आपसे मिलती है, आपको उन्हीं का अकाउंट दिखाया जाता है। ऐप में ही टेक्स्ट चैटिंग से लेकर वीडियो कॉल तक का विकल्प मिल जाता है और यूजर्स मीटअप डेट शेड्यूल कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स को सुरक्षित अनुभव देने के लिए कई वेरिफिकेशन लेवल से गुजारने के बाद प्रोफाइल बनाने का विकल्प देती है।
Happn
ऐप का सबसे मजेदार फीचर यह है कि यह उन लोगों के प्रोफाइल्स दिखाती है, जो कभी आपके आसपास थे या करीब से गुजरे हैं। अगर आप उनके प्रोफाइल में इंट्रेस्ट लेते हैं और वे भी आपसे जुड़ना चाहते हैं तो आप चैटिंग या फिर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। बेसिक फीचर्स के साथ यह ऐप लगभग फ्री है, वहीं प्रीमियम फीचर्स के लिए यूजर्स इसके प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। यह ऐप तय करती है कि आपको ऐसे किसी भी यूजर की ओर से मैसेज ना आए, जिसके प्रोफाइल में इंट्रेस्ट नहीं है।
Whatsapp पर आ रहा है लड़की का वीडियो कॉल? उठाने की गलती ना करें
TruelyMadly
ट्रूलीमैडली ऐप को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और प्राइवेसी और सुरक्षा पॉलिसी के चलते इसपर कोई स्कैमर्स नहीं हैं। ऐप में अपनी डीटेल्स एंटर करने के बाद वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पार्टनर की तलाश शुरू कर सकते हैं। ऐप पर ट्रस्ट स्कोर भी दिखता है, जिसके साथ आप तय कर सकते हैं कि प्रोफाइल कितना जेन्यूइन है। बेहतर ट्रस्ट स्कोर के साथ अच्छे मैच मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं।
[ad_2]
Source link