ऐप पर पढ़ें
फरवरी के महीने में ठंडी हवाओं के साथ रोमांस घुला होता है, प्यार के पंछियों के लिए ये महीना खास होता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाते हैं। फरवरी का दूसरा पूरा हफ्ता प्यार के नाम है। वैलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले से मोहब्बत का उत्सव शुरू हो जाता है। ऐसे में पार्टनर के साथ अगर आप डेट पर जा रही हैं तो स्टाइलिंग के लिए एक्ट्रेसेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन लुक्स से इंस्पायर होकर जब आप तैयार होंगी तो आपका पार्टनर आपको निहारते रह जाएंगे।
इस लुक में जाह्नवी ने लाल रंग की बॉडीकॉन स्टाइल ड्रेस को कैरी किया है। इस तरह की आउटफिट वैलेंटाइन डे डेट नाइट के लिए परफेक्ट है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए उन्होंने लाल रंग की ग्लोसी लिपस्टिक को लगाया हुआ है। खुद को स्टाइल करने के लिए उन्होंने मोती वाले ईयररिंग्स को कैरी किया है।
कृति सेनन की तरह आउटफिट कैरी करने वाली है तो उन्हीं की तरह खुद को स्टाइल करें। लाल रंग की केप स्टाइल ड्रेस में एक्ट्रेस ने सिल्वर डायमंड लुक वाले नेकपीस को कैरी किया है। इस लुक में उन्होंने टॉप नॉट बन बनाया है। इसी के साथ मेकअप को काफी बोल्ड रखते हुए लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है।
करीना कपूरी के उस लुक में उन्होंने एक खूबसूरत लाल रंग की मिडी ड्रेस को कैरी किया है। इस लुक में उनका स्टाइल काफी खास दिख रहा है। एक्ट्रेस ने शॉर्ट हेयर में बोल्ड आईज की हैं। इसके साथ उन्होंने न्यूड लिपशेड लगाया हुआ है।
नोरा ने महरून रंग की फुल स्लीव्स ड्रेस को कैरी किया है। क्लासी लुक के लिए इस तरह की ड्रेस पहन सकते हैं। नोरा ने इस सिंपल ड्रेस में अट्रैक्टिव मेकअप किया है। अदाकारा ने शिमरी आईज के साथ ग्लोसी लिपस्टिक लगाई है। इसके अलावा उन्होंने बालों को खुला रखा है और डायमंड लुक वाले ईयर रिंग्स पहने हैं।
हिना खान ने साड़ी लुक से बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, क्लासी अंदाज पर फिदा हुए लोग