Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleवैलेंटाइन डे से पहले लगा लें ये उबटन, निखार देखकर नहीं हटेंगी...

वैलेंटाइन डे से पहले लगा लें ये उबटन, निखार देखकर नहीं हटेंगी पार्टनर की नजरें


ऐप पर पढ़ें

स्किन केयर सेल्फ लव-केयर को जाहिर करने का अच्छा तरीका है।  क्लीन और एक्ने फ्री स्किन को पाने का ख्वाब तो हर कोई देखता है। लेकिन रोजाना की भागदौड़ में खुद का ख्याल रख पाना मुश्किल होता है। वैलेंटाइन वीक भी बहुत जल्द शुरू होने वाला है।  ऐसे में पार्टनर के साथ डेट पर जाने से पहले स्किन अगर चमकना शुरू कर देगी तो आपका पार्टनर आपके नजरें नहीं हटा सकेगा। त्वचा को फलॉलेस और ग्लोइंग बनाने के लिए  आप उबटन लगा सकते हैं। अगर आप यहा बताए गए तरीके से उबटन बनाएंगे तो आपकी स्किन का टेक्सचर भी बेहतर हो सकता है।

उबटन बनाने के लिए आपको चाहिए…

– दूध का पाउडर

– केसर 

– काजू

– पानी

कैसे बनाएं 

उबटन बनाने के लिए काजू का पेस्ट बना लें। फिर सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब ये सूख जाएं तो हाथों को गीला करके सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 

सही तरह से वॉश करें

एक बार जब उबचन सूख जाए तो इसे गीले हाथों से रगड़ें। ये आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करेगा। 2-3 मिनट के लिए ऐसा करने के बाद अब उबटन को गुनगुने पानी से धोएं। फिर अपनी त्वचा को मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखाएं और हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।

फायदेमंद होता है उबटन

उबटन एक बहुत ही अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। डेड स्किन और डर्ट को हटाने के लिए इसका यूज किया जा सकता है। एक बार जब आप उबटन लगाते हैं तो इससे स्किन फ्रेश और चिकनी और जवां हो जाती है। वहीं इसे बनाने के लिए इस्कतेमाल होने वाली चीजें एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं जो त्वचा को गोरा करें और पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार साबित हो सकती हैं।

Skin Care: फरवरी के महीने में खुद के लिए सेट करें ये 10 गोल्स, फ्लॉलेस हो जाएगी स्किन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments