Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetवॉट्सऐप का नया फीचर लॉन्च, फ्रॉड करने वालों की होगी छुट्टी

वॉट्सऐप का नया फीचर लॉन्च, फ्रॉड करने वालों की होगी छुट्टी


वॉट्सऐप पर पिछले लंबे वक्त से अनजान नंबर से कॉल आ रहे थे। इसमें कई इंटरनेशनल नंबर से कॉलिंग की शिकायत आ रही थी। इन नंबर से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा था। इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके वर्क फ्रॉम होम और आईफोन जीतने का लालच दिया जाता था। इंटरनेशनल नंबर होने की वजह से इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में वॉट्सऐप ने एक नया साइलेंस अननोन कॉलर फीचर लॉन्च किया है।क्या होगा इसका फायदा?
वॉट्सऐप साइलेंस अननोन फीचर की मदद से यूजर्स फेक कल को नजरअंदाज कर पाएंगे। इन फीचर को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। इससे स्पैम कॉल को पहचानने में आसानी हो जाएगी। इस नए ऑप्शन को नए प्राइवेसी चेकअप टूल में रोलआउट किया जाएगा, जिससे आपका वॉट्सऐप पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।

WhatsApp पर होगा Bank का सारा जरूरी काम


अननोन नंबर की इनकमिंग कॉल नहीं करेगी परेशान

नया साइलेंस अननोन कॉलर ऑप्शन को ऑटोमेटिकली रोलआउट किया गया है। मतलब जब आपके फोन पर किसी अननोन नंबर से कॉल आएगा, जो आपके फोन बुक में मौजूद नहीं है, तो आप बिना किसी परेशान के फोन इस्तेमाल कर पाएंगे। स्कैमर के इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन आपको परेशान नहीं करेंगे।

डिफॉल्ट तौर पर मौजूद रहेगा फीचर

वॉट्सऐप साइलेंस अननोन कॉलर फीचर का ऑप्शन डिफाल्ट तौर पर उपलब्ध होगा। इसके बाद अपने आप अननोन नंबर से आने वाली सभी कॉल को बंद कर देगा। वॉट्सऐप ने एक नया प्राइवेसी चेकअप टूल जारी किया है। इसके लिए प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं दिया गया है।

नोट – कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से काफी हद तक फ्रॉड कॉल से छुटकारा मिल सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments