यह एक ब्रॉडकास्ट चैनल है। जहां आप एक चैनल बनाकर अपने चैनल पर कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं। अगर लोगों को अपना चैनल पसंद आता है, तो वो उसे फॉलो करेंगे। मेटा कंपनी का दावा है कि वॉट्सऐप का नया फीचर आम लोगों के साथ ही छोड़े-बड़े संस्थाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसमें भी बाकी सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म की तरह अपने फॉलोअवर बना सकेंगे।
कैसे काम करेगा नया फीचर
वॉट्सऐप के नए चैनल को उसके नाम से दिखाया जाएगा। मतलब वॉट्सऐप पर चैनल के लिए अलग टैब रहेगा। जहां सारे चैनल दिखेंगे, जहां से यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल को फॉलो कर पाएंगे।
कब तक होगी लॉन्चिंग
वॉट्सऐप चैनल फीचर के लिए भारतीयों को थोड़ा इंतजार करना होगा। इसे सबसे पहले सिंगापुर और कोलंबिया में लॉन्च किया गया है। मेटा कंपनी के मुताबिक वॉट्सऐप चैनल फीचर को जल्द बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा। वॉट्सऐप नए चैनल के लिए एक डायरेक्टरी बना रहा है, जहां से यूजर्स अपने पसंदीदा चैनलों को फॉलो कर पाएंगे।
नोट – वॉट्सऐप के नए फीचर से टेलीग्राम के यूजर्स वॉट्सऐप की तरफ से शिफ्ट हो सकते हैं।