Home Sports वॉर्नर ही डुबा रहे दिल्ली की नैया? क्रिस गेल ने जमकर निकाला कैपिटल्स के कप्तान पर गुस्सा

वॉर्नर ही डुबा रहे दिल्ली की नैया? क्रिस गेल ने जमकर निकाला कैपिटल्स के कप्तान पर गुस्सा

0
वॉर्नर ही डुबा रहे दिल्ली की नैया? क्रिस गेल ने जमकर निकाला कैपिटल्स के कप्तान पर गुस्सा

[ad_1]

David Warner- India TV Hindi

Image Source : PTI
David Warner

आईपीएल 2023 इस वक्त बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन की चौथी हार झेलनी पड़ी। इसी बीच वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

वॉर्नर पर भड़के गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और टी20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी धीमी बल्लेबाजी से अपने ऊपर और अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे हैं। गेल ने साथ ही कहा कि एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते वार्नर को रनों की गति तेज करनी चाहिए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन टाइमिंग की कमी के कारण वह खुलकर नहीं खेल पाए। उन्होंने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 43 गेंदें खेलीं।

दिल्ली को नहीं दिला पा रहे जीत

हालांकि वॉर्नर ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक बनाया लेकिन इसमें इतनी ताकत नहीं थी कि यह दिल्ली का भाग्य बदल सके। मुंबई ने 173 रन के लक्ष्य का आखिरी गेंद पर सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। वॉर्नर आईपीएल 2023 में शीर्ष स्कोर्स की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट दिल्ली के लिए चिंता की बात है।

गेल ने कहा, ‘पहले 6 ओवर में उन्होंने कुछ इच्छा दिखाई और सकारात्मक होने की भी कोशिश की। पावरप्ले में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। लेकिन उन्होंने खुद पर और अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बना दिया। खिलाड़ी आते ही पहली बॉल से रन बनाना चाहते हैं लेकिन वॉर्नर गेंद को निकाल नहीं पा रहे हैं। इससे दिल्ली को पारी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link