हाइलाइट्स
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय पहले सर्फ को पानी में मिक्स कर लें.
कपड़ों का दाग मिटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करें.
How to Wash Clothes in Washing Machine: कपड़े धोने के लिए ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं. बेशक वॉशिंग मशीन (Washing machine) में कपड़े आसानी से साफ हो जाते हैं. मगर मशीन में कपड़े धोते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं. जिससे कपड़ों में दाग या फिर सर्फ रह जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से कपड़ों पर लगे दागों को चुटकियों में रिमूव कर सकते हैं.
दाग लगने से ना सिर्फ कपड़ों का लुक खराब हो जाता है बल्कि इसे मिटाने के लिए भी आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप कपड़ों को बेदाग बनाने के साथ-साथ रिंकल फ्री भी बना सकते हैं.
सीमित मात्रा में सर्फ डालें
कपड़ों को चमकाने के लिए कुछ लोग वॉशिंग मशीन में ढेर सारा सर्फ डाल देते हैं. जिससे पानी में धोने के बाद भी कपड़ों में सर्फ रह जाता है और कपड़ों पर दाग दिखने लगता है. इसलिए कपड़े धोते समय चम्मच से नाप कर मशीन में सर्फ डालें. इससे कपड़ों पर सर्फ नहीं जमेगा और कपड़ा भी बेदाग बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: कपड़े आयरन करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, आसानी से दूर हो जाएंगी सिलवटें
सर्फ को अच्छी तरह घोलें
वॉशिंग मशीन में सर्फ डालने के तुरंत बाद कपड़े डालने से बचें. ऐसे में सर्फ और पानी डालकर मशीन को एक मिनट के लिए चला दें. इससे सर्फ पानी में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा. जिसके बाद मशीन में कपड़े डालने पर सर्फ का दाग नहीं लगेगा.
नींबू और बेकिंग सोडा ट्राई करें
कपड़े से दाग मिटाने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और 1 घंटे बाद कपड़े को साफ पानी से धो लें.
आइस क्यूब से मिटाएं सिकुड़न
कपड़े धोने के बाद इनमें सिकुड़न आ जाती है. ऐसे में वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय आप इसमें कुछ आइस क्यूब्स मिक्स कर सकते हैं. इससे कपड़ों में सिकुड़न नहीं आएगी और कपड़े मुलायम बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें: कपड़ों को घर पर ड्राई क्लीन करने के लिए फॉलो करें ये मैजिक ट्रिक्स, मिनटों में चमक जाएंगी ड्रेस
सूखे तौलिए से सुखाएं कपड़े
कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए आप सूखे टॉवेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में कपड़ों को सूखे तौलिए में रखकर अच्छी तरह से कवर कर दें. 15-20 मिनट बाद कपड़ों का पानी तौलिए में अब्जॉर्ब हो जाएगा और कपड़ा जल्दी सूख जाएगा.
नेल फाइल की मदद लें
कपड़ों से गंदगी रिमूव करने के लिए आप नेल फाइल की मदद ले सकते हैं. ऐसे में दाग वाली जगह पर नेल फाइल रब करें. इससे कपड़ों में लगी गंदगी आसानी से रिमूव हो जाएगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 12:14 IST