Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeNationalवो बन गया आख‍िरी स्‍नान... नहाने के ल‍िए बाथरूम गई, ऐसा क्‍या...

वो बन गया आख‍िरी स्‍नान… नहाने के ल‍िए बाथरूम गई, ऐसा क्‍या हुआ जो हो गई मौत?


पूर्वी दिल्ली में 32 वर्षीय एक महिला फोटोग्राफर अपने घर पर मृत पाई गई. बताया जा रहा है क‍ि वह नहाने के ल‍िए बाथरूम में गई थी और उसके बाद बाहर नहीं न‍िकली. जब पुल‍िस की टीम उसके घर पहुंची तो बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया. जहां वह फोटोग्राफर मरी हुई थी. पुलिस ने बताया कि अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, मधु विहार थाने को पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल से सूचना मिली कि नीलकंठ अपार्टमेंट (पटपड़गंज) की रहने वाली पूजा नाम की एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा क‍ि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पूर्वी जिले की क्राइम टीम को बुलाया गया और घटना स्थल यानी उसके घर के बाथरूम का निरीक्षण किया गया. पूछताछ में पता चला कि पूजा फ्लैट में बने एक कमरे में रहती थी.

ऐसे भी होते है लोग… 5 महीने तक एक कैमरा कर रहा था लगातार र‍िकॉर्ड‍िंग, पर वो नहीं सुधरा और फ‍िर…

अधिकारी ने आगे कहा कि मंगलवार को पेशे से कैमरामैन (फोटोग्राफर) उसका दोस्त उसे कॉल कर रहा था लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. जब इस तरह चार घंटे बीत गए, तो उसका दोस्त उसके आवास पर पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद पाया. इसके बाद वह फ्लैट के अंदर गया, जहां पूजा अपने बाथरूम में बेहोश पड़ी थी.

पूछताछ करने पर पता चला कि महिला अकेली रहती थी और मधु विहार स्थित आरके स्टूडियो में फोटोग्राफर के रूप में काम करती थी. इसके अलावा अधिकारी ने आगे कहा क‍ि जांच कार्यवाही शुरू की गई. शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत अचानक ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण उसकी मौत हो गई.

Tags: Delhi news, Heart attack



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments