Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeWorldव्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह, वैगनर ग्रुप का रूसी सैन्य मुख्यालय...

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह, वैगनर ग्रुप का रूसी सैन्य मुख्यालय पर कब्जा


मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में जिस प्राइवेट आर्मी ‘वैगनर ग्रुप’ की मदद ले रहे थे, उसने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. पश्चिमी मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगनर ग्रुप ने रोस्तोव में रूस के सैन्य मुख्यालय के सामने डेरा जमा दिया है. वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी सैनिकों पर हमला करने की धमकी दी है. प्रिगोझिन ने कहा कि उनकी 25,000सैनिकों की मजबूत सेना ‘मरने के लिए तैयार’ है. BNO न्यूज के अनुसार प्रिगोझिन ने कहा है कि ‘हमारे पास लक्ष्य हैं, हम सभी मरने को तैयार हैं. क्योंकि हम अपनी मातृभूमि के लिए मर रहे हैं, हम रूसी लोगों के लिए मर रहे हैं, जिन्हें उन लोगों से मुक्त कराया जाना चाहिए जो नागरिकों की हत्या कर रहे हैं.’

स्थानीय रूसी मीडिया के अनुसार, वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने सैन्य मुख्यालय, शहर प्रशासन भवन, रूसी खुफिया (एफएसबी) कार्यालय और स्थानीय पुलिस स्टेशन को घेर लिया है. स्थानीय रूसी समाचार मीडिया आउटलेट्स का भी मानना है कि वैगनर भाड़े के सैनिकों के बीच दोषपूर्ण रूसी सैनिक हैं. मॉस्को के दक्षिण में लिपेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर इगोर आर्टामोनोव ने लोगों से शांत रहने और घर के अंदर बने रहने का आग्रह किया है. न्यूज एजेंसी एफपी ने आर्टामोनोव के हवाले से कहा ‘क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए एक निर्णय लिया गया है.’ रोस्तोव में वैगनर ग्रुप की बढ़ती चहलकदमी के बीच वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन को रोस्तोव-ऑन-डॉन में रूसी सैन्य मुख्यालय के सामने देखा गया है. प्रिगोझिन की मांग है कि रक्षा मंत्री शोइगु और जनरल गेरासिमोव को उनके पद से हटाया जाए.

अधिक पढ़ें …



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments