ऐप पर पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं लेकिन इसी के साथ उनका फैशन स्टाइल भी काफी खास है। चाहें वेस्टर्न स्टाइल के बोल्ड कपड़े पहने हुए हों या फिर कोई साड़ी एक्ट्रेस का लुक हमेशा बेहद सुंदर दिखता है। एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सफेद साड़ी पहनकर अपने लुक को शेयर किया है। देखिए एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक की डिटेल्स
खूबसूरत है साड़ी डिजाइन
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लेटेस्ट लुक में उन्होंने सफेद रंग की साड़ी को पहना है। जिसमें वह बेहद एलिगेंट और ग्लैमरस दिख रही हैं। अंकिता की साड़ी पर खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इसकी कढ़ाई के लिए साड़ी से मैचिंग धागों का ही इस्तेमाल किया गया है। फोटोज में साड़ी का फैब्रिक जॉर्जेट दिखाई दे रहा है।
सुंदर दिखा ब्लाउज डिजाइन
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस साड़ी के साथ ब्यूटीफुल साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिस पर हाथों से जटिल कढ़ाई की गई है। डीप-कट नेकलाइन के साथ ये ब्लाउज, फुल स्लीव्स में आता है। इसके बैक पोर्शन में हुक्स और एक मैचिंग रंग की डोरी लगी है।
ऐसे सिलेक्ट की जूलरी
अंकिता लोखंडे ने ट्रेंडी लुकिंग पीस के साथ अपनी जूलरी का सिलेक्शन किया था। लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने गुलाबी स्टोन वाले एक ट्रेंडी नेकपीस को कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने डायमंड लुक इयरिंग्स को कैरी किया है। एक्ट्रेस ने अपनी जूलरी के साथ कुछ रिंग्स को पहना है।
यूं किया मेकअप
सुंदरता को डिफाइन करने के लिए उन्होंने मेकअप से आइज को खूबसूरती से सजाया है। लुक में आईशेडो के साथ विंग्ड आईलाइनर लगाया है। उन्होंने अपने बालों को कर्ल्स के साथ खुला रखा है।इसी के साथ उन्होंने पिंक शेड न्यूड लिप शेड को लगाया है। एक्ट्रेस के ग्लोइंग एंड फ्रेश लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
BAFTA 2024: दीपिका पादुकोण ने गोल्ड सीक्विन साड़ी पहन बिखेरा जलवा, देसी लुक ने खूब बटोरीं सुर्खियां