Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeSportsशतक लगाने के बाद भी निकोलस पूरन नहीं बने मैन ऑफ द...

शतक लगाने के बाद भी निकोलस पूरन नहीं बने मैन ऑफ द मैच, वेस्टइंडीज ने नेपाल को रौंदा


Image Source : GETTY
Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 101 रनों से रौंद दिया। नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई है। मैच की बात करे तो नेपाल ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदाबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 339 रन बनाए। इस दौरान वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। 340 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 49.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने इस मैच को जीत लिया।

दो शतक ने जिताया मैच

वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तब उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 55 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकेगी। लेकिन यहां से टीम के दो बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और अपनी टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाय़ा। हम बात कर रहे हैं शाई होप और निकोलस पूरन के बारे में। 

शाई होप और निकोलस पूरन ने इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान निभाया। एक ओर जहां शाई होप ने 129 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए, वहीं निकोलस पूरन ने सिर्फ 94 गेंदों पर 122.34 की स्टाइक रेट से 115 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इस मैच में शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरन ने होप से ज्यादा तेजी से रन बनाए फिर भी होप को ये अवॉर्ड दिया गया, क्योंकि होप ने मैच की दूसरी पारी में दो शानदार कैच भी लपके थे।

दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएसए को रौंदा

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में यूएसए और नीदरलैंड के बीच भी मुकाबला खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड ने यूएसए को 5 विकेट से हरा दिया। यूएसए की यह लगातार तीसरी हार है, वहीं नीदरलैंड ने पिछले मैच में मिली हार के बाद इस मैच में शानदार वापसी की है। मैच के बारे में बात करे तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 211 रन बनाए। नीदरलैंड के सामने 212 रनों का आसान का लक्ष्य था। जिसे उनकी टीम ने 43.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाकर चेज कर लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments