Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleशनिदेव बदल रहे हैं अपनी चाल...मेष, सिंह और धनु राशि वालों पर...

शनिदेव बदल रहे हैं अपनी चाल…मेष, सिंह और धनु राशि वालों पर बरसेगी विशेष कृपा


राहुल मनोहर/ सीकर. न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए 4 नवंबर को मार्गी होंगे. शनिदेव सीधी चाल चलेंगे. वे 18 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे जो 138 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं. ज्यतिषियों का कहना है कि अधिकांश राशियों के लोगों के रुके काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी.

ज्योतिषियों की मानें तो शनिदेव एक राशि में ढाई साल रहते हैं. कुंभ राशि में उनका प्रवेश 30 साल बाद 17 जनवरी को हुआ था. कुंभ उनके स्वामित्व वाली राशि है. राशि बदलाव से शनि की ढैय्या और साढ़े साती के जातकों को राहत मिलेगी. कष्ट निवारण के उपाय में वृद्ध जनों व रोगियों की सेवा करें, जरूरतमंदों को भोजन व वस्त्र वितरण करें. शनिवार को शनिदेव को तिल, तेल चढ़ाएं और शनि मंत्रों का जाप करें. पीपल के समक्ष दीपक जलाएं.

यह भी पढ़ें : जल में यह चीजें डालकर करें प्रभु को अर्पण, जल्द पूरी होगी मनोकामना! ज्योतिषी से जानें महत्व

शनि के मार्गी होने का राशियों पर होगा असर

मेष- कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा और मेहनत का फल मिलेगा.

वृषभ- नई नौकरी के प्रस्ताव आएंगे.

मिथुन- व्यापार में लाभ होगा और सेहत में सुधार.

कर्क- सुख-समृद्धि बढ़ेगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा.

सिंह- आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

कन्या- स्वास्थ्य पर ध्यान दें और बिगड़े काम बनेंगे.

तुला- कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक- खर्च बढ़ेंगे और विवाद से बचें.

धनु- संपत्ति का लाभ मिलेगा.

मकर- राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी.

कुंभ- संतान सुख और अचानक लाभ मिलेगा.

मीन- मांगलिक कार्य होंगे.

Tags: Rajasthan news, Sikar news, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments