Home Life Style शनिवार की सुबह होगी खास, जब अपने दोस्तों को इस अंदाज में बोलेंगे Good Morning

शनिवार की सुबह होगी खास, जब अपने दोस्तों को इस अंदाज में बोलेंगे Good Morning

0
शनिवार की सुबह होगी खास, जब अपने दोस्तों को इस अंदाज में बोलेंगे Good Morning

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सावन का पहला शनिवार है तो बहुत सारे लोग सुबह उठते ही शिव की भक्ति में लीन होंगे। वहीं कुछ लोग पूरे हफ्ते ढेर सारा काम करने के बाद रिलैक्स के मूड में होंगे। आपके दोस्त चाहे जिस भी तरह के हों, उन्हें ये शानदार शनिवार की गुड मॉर्निंग विश करने के लिए ये खूबसूरत मैसेज भेज दें। फिर देखें उनके साथ-साथ आपका दिन भी कितना प्यारा बन जाएगा। 

Good Morning Wishes

शनिवार की चाय तैयार है,

बाहर बह रही ठंडी बयार है, 

जल्दी से उठ जाइए, 

बस आपका इंतजार है

Happy Saturday

बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है

बंद किस्मत का ताला खुल जाता है

अंधेरे में भी खुला दरवाजा नजर आता है

जो सावन शनिवार को भी महादेव के चरणों में झुक जाता है।

.मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम है तुम्हारा

अगर मैं खुश हूं तो एहसान है तुम्हारा

थामा हुआ है हाथ मेरा आपने

मेरे हर पल के एहसास में नाम है तुम्हारा

सपनों के जहां से अब लौट आओ,

हुई है सुबह अब जाग जाओ, 

चांद-तारों को अब कह कर अलविदा

इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ

Happy Saturday

शनिवार के दिन की सुबह हो गई है

जिंदगी की फिजा खुशनुमा हो गई है,

मुबारक हो आपको शनिवार का दिन,

इस दिन में आपकी दुआ शामिल हो गई है।

Happy Saturday

सावन की ठंडी बयार बह रही, 

फिजाओं में प्यार का पैगाम दे रही,

उठ जा मेरे दोस्त, 

तुझे प्यारी सी सुबह गुड मॉर्निंग कह रही।

Happy Saturday

सावन का पहला शनिवार आया है

भोले बाबा का ये संदेश लाया है

भक्ति में डुब जाओ मेरे प्यारे

सूरज की रोशनी में खो गए सितारे

Happy Saturday

[ad_2]

Source link