हाइलाइट्स
शनिवार के दिन घर में नहीं लाना चाहिए लोहे का सामान.
शनिवार के दिन शराब-नॉनवेज के सेवन से बचना चाहिए.
शनिवार के दिन उत्तर पूर्व दिशा में न करें यात्रा.
Shani dev Ke Upay: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक दिन देवी-देवताओं को समर्पित है. उसी तरह शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव (Shani Dev) की विधि विधान से पूजा-अर्चना (Worship) करने से हर मनोकामना पूरी होती है. लेकिन इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से मना किया जाता है. वहीं इस दिन लोगों को कुछ काम करने से बचना चाहिए. क्योंकि यह करने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं. ऐसे में बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जो शनिवार को नहीं करना चाहिए.
1. नाखून और बाल न कटाएं: अगर आपको शनिदेव की विशेष कृपा पानी है, तो आपको शनिवार के दिन नाखून या बाल नहीं कटवाना चाहना चाहिए. अगर आप इस दिन नाखून या बाल कटवाते हैं तो शनिदेव आपसे रुष्ट हो सकते हैं.
2. जानवरों के साथ मारपीट न करें: शनिदेव को जानवरों से विशेष लगाव है. शनिदेव को खुश रखने के लिए आपको शनिवार के दिन जानवरों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए. साथ ही कुत्तों, गाय, बकरी और पशु-पक्षियों को रोटी खिलानी चाहिए. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
3. घर न लाएं ये सामान: मान्यता है कि शनिवार को लोहे को घर में लाना नहीं चाहिए. अगर आप इस दिन घर में कोई लोहे का सामान लाने का मन बना रहे हैं, तो आपको इससे बचना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता.
4. शराब-नॉन वेज के सेवन से बचें: शनिवार के दिन शराब, नॉनवेज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे शनिदेव नाराज होते हैं.
भगवान गणेश को बेहद प्रिय हैं 5 चीजें, बुधवार को करें विशेष पूजा-अर्चना, हर मनोकामना होगी पूरी
5. इन दिशाओं में न करें यात्रा: शनिवार के दिन उत्तर, पूर्व और ईशान दिशा में इस दिन यात्रा नहीं करना चाहिए. ये शुभ नहीं माना जाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture, Shanidev
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 13:24 IST