Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeLife Styleशनिवार को करें राशि अनुसार शनि मंत्र का जाप, आरती से मिलेगा...

शनिवार को करें राशि अनुसार शनि मंत्र का जाप, आरती से मिलेगा आशीर्वाद, साढ़ेसाती-ढैय्या का कम होगा प्रभाव


हाइलाइट्स

शनि काले रंग के, धीमी चाल से चलने वाले और कर्म के अनुसार फल देने वाले देव हैं.
शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद अपनी राशि के मंत्र का जाप कर सकते हैं.

आज शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है. शनि देव काले रंग के, धीमी चाल से चलने वाले और कर्म के अनुसार फल देने वाले देव हैं. नौ ग्रहों में इनकी दशा जब आती है तो व्यक्ति को उसके किए गए कार्यों के आधार पर फल मिलने लगता है. शनि देव क्रूर नहीं हैं, वे लोगों को आत्म मं​थन का मौका देते हैं, ताकि व्यक्ति संभल जाए और अच्छे कार्य करे. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई ज्योतिष उपाय हैं, लेकिन आप अपनी राशि के अनुसार शनि मंत्र का जाप करते हैं और उसके बाद तिल के तेल या सरसों के तेल से उनकी आरती करते हैं तो आपका कल्याण हो सकता है. आपका शनि दोष दूर हो सकता है और साढ़ेसाती एवं ढैय्या के प्रभाव में कमी आएगी, जिससे आपके कष्ट दूर
होंगे. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं शनि देव के राशि अनुसार प्रभावी मंत्र और उनकी आरती.

राशि अनुसार प्रभावी शनि मंत्र
मेष: ॐ शान्ताय नम:
वृष: ॐ वरेण्णाय नम:
मिथुन: ॐ मन्दाय नम:
कर्क: ॐ सुंदराय नम:
सिहं: ॐ सूर्यपुत्राय नम:
कन्या: ॐ महनीयगुणात्मने नम:

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण, 4 राशिवाले रहें सतर्क, आर्थिक पक्ष और सेहत पर हो सकता है असर

तुला: ॐ छायापुत्राय नम:
वृश्चिक: ॐ नीलवर्णाय नम:
धनु: ॐ घनसारविलेपाय नम:
मकर: ॐ शर्वाय नम:
कुंभ: ॐ महेशाय नम:
मीन: ॐ सुन्दराय नम:

शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद अपनी राशि के मंत्र का जाप कर सकते हैं. शनि मंत्र का कम से कम 1 माला का जाप करना चाहिए. मंत्र जाप के समय मन को शांत रखना चाहिए और मंत्र का शुद्ध उच्चारण करना चाहिए.

शनिदेव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥ जय जय श्री शनि…

श्याम अंग वक्र-दृ‍ष्टि चतुर्भुजा धारी।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥ जय जय श्री शनि…

क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥ जय जय श्री शनि…

मोदक मिष्ठान पान चढ़त है सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥ जय जय श्री शनि…

देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥ जय जय श्री शनि…

जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।

शनि देव की जय…शनि देव की जय…शनि देव की जय!

Tags: Dharma Aastha, Shanidev



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments