
[ad_1]
हाइलाइट्स
शनिवार को गरीबों को दान देने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं
शनिवार को शनि रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से सारे कष्ट दूर होते हैं
Shaniwar Upay: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. उसी तरह शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने से शनि देव अत्यंत खुश होते हैं. शनिवार को जो भी भक्त शनिदेव की पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर शनि की विशेष कृपा बनी रहती है. आइए आज पंडित इंद्रमणि घनस्याल से जानते हैं कि शनिवार को क्या ऐसे उपाय करें जिससे शनि देव की कृपा बनी रहे.
1.पीपल के पेड़ की पूजा: शनिवार के दिन व्रत रखना बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन पीपल की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाकर तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इससे शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं.
2.कौवे को रोटी खिलाना: शनिवार के दिन कौवे को रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसलिए शनिवार को कौवे को खाना जरूर खिलाएं.
ये भी पढ़ें- भगवान गणेश को बेहद प्रिय हैं 5 चीजें, बुधवार को करें विशेष पूजा-अर्चना, हर मनोकामना होगी पूरी
3.काले कुत्ते खाना खिलाएं: काले कुत्ते को शनि देव का वाहन कहा जाता है. ऐसे में शनिवार को काला कुत्ता दिखने पर उसे रोटी या बिस्किट जरूर खिलान चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
4.शनि रक्षा स्त्रोत का पाठ करें: शनिवार को शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी लाभदायक रहता है. इसलिए इस दिन शनि रक्षा स्त्रोत पाठ कर शनि देव से साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष से रक्षा की प्रार्थना करें. इससे शनिदेव आपके सारे दुख दूर करते हैं.
ये भी पढ़ें- बृहस्पति देव को बेहद पसंद हैं ये 4 चीजें, गुरुवार को विधि-विधान से करें पूजा, चमक उठेगी किस्मत
5. दान करें: शनिवार को गरीब या जरुरतमंद लोगों को दान करना बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन गरीब लोगों को काला छाता, कंबल, उड़द, शनि चालीसा, काला तिल, जूता, चप्पल आदि का दान करें. इन वस्तुओं के दान से शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे दुखों को दूर करते हैं. शनिवार के दिन दान का विशेष महत्व माना गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Shanidev
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 06:39 IST
[ad_2]
Source link