Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleशनिवार को काले तिल सहित दान करें 5 चीजें, दूर होंगे रोग,...

शनिवार को काले तिल सहित दान करें 5 चीजें, दूर होंगे रोग, बनेंगे धन लाभ के योग


Shani Dev Ko Karen Arpit : सनातन धर्म में शनि देव को कर्म का फल दाता माना जाता है. जो व्यक्ति जैसे कर्म करता है, उसे उसके अनुसार ही परिणाम प्राप्त होते हैं. शनिदेव की आराधना के लिए शनिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है. इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका दान करना शुभ माना जाता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और मनुष्य की अनेक तरह से रक्षा करते हैं. शनिवार के दिन ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनका दान करना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

01

सरसों के तेल का दानज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना या फिर सरसों के तेल का उपयोग करना बेहद लाभकारी माना जाता है. शनि की वजह से यदि आपके जीवन में किसी भी तरह की अड़चन आ रही है तो शनिवार के दिन अधिक से अधिक सरसों के तेल का उपयोग लाभकारी हो सकता है. लोहे के पात्र में शनिवार के दिन सरसों का तेल लें अब 1 सिक्का डालकर उसमें अपना चेहरा देखकर किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें, या पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.

02

काले कपड़े और जूतों का दानज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप लंबे समय से बीमार हैं और स्वस्थ होना चाहता हैं तो शनिवार की शाम को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जूते चप्पल का दान करें और उस व्यक्ति से आशीर्वाद लें. धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा.

03

लोहे के बर्तनों का दानज्योतिष शास्त्र में बताया है कि शनिवार के दिन लोहे के बर्तनों का दान करना बेहद शुभ होता है. यदि कुंडली में शनि दुर्घटना कारक है तो लोहे के बर्तन जैसे कड़ाही, तवा या चिमटा का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अवश्य करें. इस उपाय से दुर्घटना के योग टल सकते हैं.

04

काला तिल, काली उड़द दालयदि आप धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो शनिवार की शाम को सवा किलो काली उड़द की दाल या काले तिल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को लगातार पांच शनिवार अवश्य करें. जब भी इन चीजों का दान करें उस दिन खुद इसका सेवन ना करें. जल्द ही जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी.

05

घोड़े की नालशनि के किसी भी तरह के उपाय में घोड़े की नाल का महत्वपूर्ण स्थान है. परंतु ध्यान रखें घोड़े की नाल नई ना हो. ऐसी नाल का उपयोग करें जिसे घोड़े के पैर में लगाई गई हो. शुक्रवार के दिन घोड़े की नाल सरसों के तेल में डूबा कर रख दें और शनिवार के दिन उसे मुख्य द्वार पर यू (U) के आकार में लगा दें. इस उपाय से परिजनों को शनि के दुष्प्रभाव छुटकारा मिलेगा. घर में किसी भी तरह की कलह नहीं होगी.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments