
[ad_1]
worship of shani dev: वैसे तो शनि देव (Shani Dev) की आराधना किसी भी दिन की जा सकती है, लेकिन शनिवार का दिन सबसे उपयुक्त माना गया है. कहते हैं शनि की जिस पर भी वक्री दृष्टि होती है उसके जीवन में कई सारी समस्याएं आती हैं. वहीं यदि शनि देव जातक पर प्रसन्न रहें तो उसे रंक से राजा भी बना सकते हैं. उसी तरह, यदि किसी व्यक्ति का आत्मविश्वास कम हो गया है या काम में कई बाधाएं आ रही हैं तो सच्चे मन से शनि देव की आराधना करे, निश्चित तौर पर अच्छा फल मिलेगा.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कानपुर के रहने वाले ज्योतिषाचार्य सुनील शास्त्री ने शनिवार के दिन 5 उपाय (Shanivar ke Upay) करने व उनसे मिलने वाले फायदे के बारे में बताया है. आइए जानते हैं.
1. शनिवार का व्रत करें
शनि देव के व्रत का पालन करने वाले को शनिवार के दिन प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके शनिदेव की प्रतिमा की विधि से पूजा चाहिए। शनि भक्तों को इस दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव को नीले लाजवन्ती का फूल, तिल, तेल, गुड़ अर्पण करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव खुश होते हैं. इस दौरान आप आत्मविश्वास के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.
2. सुंदरकांड का पाठ करें
हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करने से कई तरह के लाभ होते हैं. इससे आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही रुके हुए कार्य भी बनते हैं. इसके लिए हनुमान मंदिर में घी का दीया जलाकर प्रार्थना करें. इसके अलावा हनुमान जी को केले का भोग लगाएं, फिर इस प्रसाद को गरीबों में बांटने से लाभ मिलता है.
3. पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं
शनिदेव को मनाने के लिए पीपल की जड़ में काले तिल डालकर जल चढ़ाने से शनि और मंगल ग्रह दोनों ही शांत होते हैं. इस उपाय को लगातार करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी और बिगड़े कार्य बनने लगेंगे.
ये भी पढ़ें : 06 अप्रैल को है हनुमान जयंती, 5 आसान उपायों से चमक उठेगी रूठी किस्मत, संकट भी होंगे दूर
4. पानी में लाल चंदन डालकर स्नान करें
शनि पीड़ा की शांति व परिहार के लिए श्रद्धापूर्वक शनिदेव की पूजा-आराधना करें. साथ ही मंत्र व स्तोत्र का जप और शनिप्रिय वस्तुओं का दान करना चाहिए. इसके अलावा एक चुटकी लाल चंदन को पानी में डालकर प्रतिदिन स्नान करना चाहिए.
5. छाया का दान करें
शनि ग्रह के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए छाया दान करना शुभ माना जाता है. इसके लिए शनिवार को एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का (रुपया-पैसा) डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और तेल मांगने वाले को दे दें. यह उपाय आप कम से कम पांच शनिवार करेंगे तो आपकी शनि की पीड़ा शांत हो जाएगी और शनिदेव की कृपा शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के इस मंत्र का करें जाप, कई पुश्तें होंगी करोड़पति!
शनिदेव के 10 नाम
कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, अंतक, शौरी, शनेश्चर, यम, पिप्पलाद.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 03:45 IST
[ad_2]
Source link