
[ad_1]
ओम प्रयास/हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगले पांच महीने तक शनि की चाल वक्रीय यानी उल्टी हो गई है. अगले पांच महीने तक शनिदेव उल्टी चाल चलेंगे. शनि के साथ राहु और केतु भी वक्रीय हो गए हैं. शनि की चाल वक्रीय होने के चलते कुछ राशि के जातकों को काफी सावधानियां बरतनी होंगी.
शनि के वक्रीय होने के चलते जिन राशियों की साढ़ेसाती चल रही है जैसे- सिंह, मीन, कर्क आदि राशि के जातकों को बेहद सोच-समझ कर कदम उठाने होंगे. इन राशियों के जातकों को शनिदेव के निमित्त कुछ उपाएं करने होंगे जैसे- शनि चालीसा का पाठ, उनके निमित्त पूजा-अर्चना, अनुष्ठान आदि करने से जातकों को काफी फायदा होगा. वहीं, जातकों के द्वारा यदि बजरंगबली के निमित्त पूजा पाठ, व्रत और हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ किया जाएगा, तो उन्हें काफी लाभ प्राप्त होगा.
शनिदेव के उल्टी चाल चलने पर राशियों में क्या कुछ खास रहेगा, किन राशियों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा, उत्तराखंड के हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी ने इस बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आषाढ़ माह में शनिदेव का वक्रीय होना, गुरु चांडाल योग पर शनि की नीच दृष्टि होना और मंगल शनि का षडाष्टक होना, कुछ राशियों के लिए जैसे कर्क, सिंह और धनु के जातकों के लिए कष्टकारी होने वाला है. इन राशियों के जातकों के सभी कार्यों में बाधा होना, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और आजीविका संबंधी कार्यों में कई प्रकार की समस्याएं सामने आएंगी. वहीं, मेष और वृषभ राशियों के जातक संपत्ति निर्माण आदि कार्य कर सकते हैं, लेकिन यदि उनके मुकदमे चल रहे हैं तो उन्हें हानि हो सकती है.
अगले 5 महीने तक शनि की वक्री रहेगी चाल
पंडित मनोज ने आगे बताया कि शनि की चाल वक्रीय होने के चलते मिथुन राशियों के जातकों को काफी लाभ होगा. तो वहीं, कन्या राशि के जातकों को व्यापार, व्यवसाय आदि में नुकसान होने की आशंका है. इसके उपाय के लिए न्यूज़ 18 लोकल ने पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने बताया कि इसके उपाय के लिए जातकों को महामृत्युंजय का जाप व भगवान शिव का पाठ करना काफी लाभकारी होगा. रुद्राभिषेक करने से भी जातकों को इसके काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे और शनि की वक्रीय चाल से लाभ मिलेगा.
वो आगे बताते हैं कि विशेष रुप से बजरंगबली का स्मरण, पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने पर काफी फायदा होगा. जिन व्यक्तियों को मुकदमे आदि में नुकसान हो रहा है, यदि उनके द्वारा बगलामुखी का पाठ किया जाए तो इससे उन्हें काफी फायदे होंगे. वहीं, ऐसे व्यक्तियों को बगलामुखी के साथ-साथ बजरंगबली का स्मरण आदि भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खास कर राजनेताओं को बगलामुखी का पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसी स्थिति में उन्हें छत्रभंग या उन्हें हटाए जाने की संभावना ज्यादा हो रही है, लेकिन उनके द्वारा बगलामुखी और बजरंगबली का पाठ, स्मरण, पूजा-अर्चना आदि करने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है)
.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Religion 18, Shanidev, Uttarakhand news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 15:34 IST
[ad_2]
Source link