
[ad_1]
दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. वर्तमान में कुंभ, मकर एवं मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या का प्रभाव है. वहीं 2025 में शनि राशि परिवर्तन करेंगे तब मकर राशि को साढ़ेसाती से और वृश्चिक व कर्क को ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. 2025 में ही कुंभ राशि की साढ़ेसाती का अंतिम फेज होगा. हालांकि 2024 मार्च में शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. अब शनि जिस नक्षत्र में जा रहे हैं, वहां पहुंचते ही साढ़ेसाती, ढैय्या वाली और खासकर तीन राशियों को फायदा मिलेगा.
पं. पंकज पाठक के अनुसार, शनि 2024 में राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. शनि साल 2025 में राशि बदलेंगे. बता दें कि 9 ग्रहों में शनिदेव को न्यायाधीश माना जाता है और कहा जाता है कि शनि हमारे कर्मों का फल प्रदान करते हैं. शनि देव सूर्यदेव के पुत्र हैं एवं मकर-कुंभ राशि के स्वामी भी हैं. शनिवार को शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमानजी की भी पूजा करनी चाहिए. साथ ही शनिदेव को तिल या सरसों का तेल, काला कपड़ा, काली उडद, काला तिल चढ़ाना चाहिए.
नए साल में तीन बार बदलेंगे नक्षत्र
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस समय शनिदेव शतभिषा नक्षत्र में हैं. इसके बाद शनिदेव मार्च 2024 में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में शनिदेव मंगल के नक्षत्र में हैं. मंगल से शनि की शत्रुता है, इसलिए अभी उनका फल साढ़ेसाती और ढैय्या वालों के लिए कष्टकारी बाना हुआ है. लेकिन, जैसे ही मार्च 2024 में शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. उनके स्वभाव और प्रभाव में परिवर्तन आ जाएगा. क्योंकि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं. गुरु शनि में समता है. इस प्रकार साल 2024 में तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिससे प्रभाव में बदलाव देखने को मिलेगा.
नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को लाभ
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को शनिदेव की कृपा मिलेगी. आर्थिक तौर पर काम बनेंगे. जातक साधन-संपन्न होंगे. भाग्य इनका हर काम में साथ देगा.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को इस साल समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त होगा. इनके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इनके लिए कारगर सिद्ध होगा.
कन्या राशि: इस राशि के लोगों को ऑफिस में प्रमोशन एवं तरक्की के मौके मिलेंगे. धन आएगा और आय के मार्ग भी खुलेंगे.
– इसके अलावा जो राशियां की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव में हैं, उन्हें भी मार्च के बाद से राहत मिलेगी. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में और मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर मे पूजा करते रहें.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Hoshangabad News, Local18, Shanidev
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 17:34 IST
[ad_2]
Source link