गुलशन कश्यप, जमुई: शनि देव का स्थान ज्योतिष शास्त्र में काफी अहम है. माना जाता है कि शनि देव लोगों को उनके किए के हिसाब से उनके कर्मों की सजा देते हैं. हालांकि वर्तमान में शनि स्वयं कुंभ राशि में विराजमान है और 2024 में इसी राशि में रहने वाले हैं. लेकिन राशि में परिवर्तन नहीं करते हुए भी इस वर्ष वह अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि 29 जून 2024 से 15 नवंबर 2024 तक शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे.
शनि की उल्टी चाल नए साल में कुछ राशि के जातकों को परेशान करेगी. ऐसे में यह जानना काफी अहम है कि वह कौन सी ऐसी राशियां होगी जो आने वाले नए साल में शनि के प्रकोप से परेशान रहेंगे और उन राशियों के जीवन में काफी उथल-पुथल मची रहेगी तथा उनके जीवन में काफी नकारात्मकता भी आएगी.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को इस साल शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा. उनके जीवन में मानसिक तनाव रहेगा तथा हर कार्य में अवरोध उत्पन्न होगा. इन्हें बीमारियां भी हो सकती है तथा उनके दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा. इस राशि के जातकों को इस साल किसी अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक कठिनाइयां भी आ सकती है तथा जीवन यापन के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. घर में चोरी तथा अग्निकांड से धन की हानि संभव है एवं उनके घर में मांगलिक कार्यों में देरी होगी. इतना ही नहीं इस राशि के जातकों को वाहन से चोट लगने की भी संभावना है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को भी साल सनी की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा. हालांकि यह मध्यम प्रभाव में होगा, ऐसे में कई कार्यो में बाधा के बाद सफलता मिलेगी. पर व्यर्थ के कार्यों में इनका समय नष्ट होगा. मतभेद तथा वाद विवाद भी अधिक होंगे. इस राशि के जातकों की पत्नी को पीड़ा होगी तथा किसी विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें भी चोर एवं तस्करों से हानि हो सकती है तथा इनके कई कार्य बिगड़ सकते हैं. इस राशि के जातकों का इस साल विरोधियों का वर्चस्व बढ़ेगा.
मीन राशि: इस वर्ष मीन राशि के जातकों को चढ़ती साढ़े साती का प्रभाव झेलना पड़ेगा. उनके घरेलू वातावरण में उदासीनता रहेगी तथा किसी प्रिय वस्तु की हानि हो सकती है. उनके व्यापार में उतार-चढ़ाव के बाद आंशिक सफलता मिलेगी. अधिकारियों से वैचारिक मतभेद होंगे तथा उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बधायुक्त रहेगा.
नोट: यह सभी बातें ज्योतिषाचार्य के द्वारा कही गई है. Local 18 इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Astrology, Local18, Religion 18, Shanidev
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 11:38 IST