हाइलाइट्स
शाम के वक्त पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं.
शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करें.
Shani Jayanti 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है. शनि देव लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि देव को ग्रहों का न्यायाधीश भी कहा जाता है. मान्यता के अनुसार जिस व्यक्ति पर शनि देव की कड़ी नजर पड़ जाए तो उस व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं लेकिन जब शनि देव किसी व्यक्ति पर प्रसन्न होते हैं तो ऐसे व्यक्ति को राजा बना सकते हैं. इस वर्ष 19 मई 2023 को जेष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जा रही है. मान्यताएं हैं कि इसी दिन शनिदेव का जन्म हुआ था. शनि देव माता छाया और भगवान सूर्य के पुत्र हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कि इस बार शनि जयंती पर कौन से शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है, और सुख समृद्धि पाने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए.
बन रहे 3 राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जयंती पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है. इस दौरान शनि अपने स्वामित्व वाली राशि कुंभ में ही रहने वाले हैं. इस कारण कुंभ राशि में शश योग का निर्माण भी होगा. मेष राशि में गुरु और चंद्रमा के साथ होने के कारण गजकेसरी योग भी बन रहा है. लिहाजा यह दिन ज्योतिष के हिसाब से बहुत अहम माना जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन शनि देव की पूजा करने से शनि की ढैया, साढ़ेसाती और महादशा के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – कैसी थी भगवान राम की कुंडली, इस एक योग की वजह से दूर रहे सभी सुखों से, ऐसे बने मर्यादा पुरुषोत्तम
शनि जयंती के दिन कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
-शनि जयंती पर शनि देव को प्रसन्न करने के लिए तेल, काले कपड़े, लोहे की चीजों का दान, छाते का दान करना अच्छा माना जाता है.
-इसके अलावा शनिदेव को उड़द दाल के लड्डू का भोग लगाना भी शुभ होता है.
-शनि जयंती के दिन गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराने से शनि के कोप से बचा जा सकता है. साथ ही ऐसा करने से शनि की ढैया और साढ़ेसाती की समस्या से भी निजात मिलती है.
-शनि जयंती पर भूलकर भी लोहा नहीं खरीदना चाहिए.
-शनि जयंती के दिन कांसे की एक कटोरी लेकर उसमें सरसों का तेल डालें और एक सिक्का डालकर अपनी परछाई देखें, फिर इसको किसी तेल मांगने वाले व्यक्ति या फिर शनि मंदिर में कटोरी के साथ ही रख कर आ जाए.
-शनि जयंती के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए पानी में नारियल को प्रवाहित करें और कोई पुराना जूता किसी चौराहे पर रख आएं. ध्यान रहे कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं. इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और पैसों की तंगी ख़त्म है.
-यदि आप भी धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. तो शनि जयंती के दिन आक के पौधे पर लोहे की कीलें चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी सभी प्रकार की धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी.
-इसके अलावा आप श्मशान घाट में लकड़ियों का दान कर सकते हैं.
-शनि जयंती के दिन नाव की कील या घोड़े की नाल से बनी लोहे की अंगूठी मध्यमा उंगली में धारण करें.
यह भी पढ़ें – क्या होता है अंगारक दोष, किस तरह पहचानें इसके लक्षण, प्रभाव कम करने के लिए अपनाएं 5 ज्योतिषी उपाय
-इस दिन शाम के वक्त पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं.
-शनि की ढैया साढ़ेसाती या महादशा से मुक्ति पाने के लिए शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से शनिदेव के अशुभ फलों से मुक्ति मिलेगी.
-बंदरों को केला, गुड़ खिलाएं, ऐसा करने से आपके सिर पर चढ़ा हुआ कर्ज उतर जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shani Jayanti
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 02:25 IST